---विज्ञापन---

Budh Gochar 2025: शुक्र के नक्षत्र में बुध ने किया गोचर; इन 3 राशियों को होगा बंपर लाभ, बनेंगे बिगड़े काम!

Budh Gochar 2025: मकर संक्रांति से एक दिन बुध ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर लिया है, जिसका स्वामी ग्रह शुक्र है। इस गोचर से 12 में से किसी 3 राशियों को खास फायदा होने की संभावना है, जिनके बारे में आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jan 14, 2025 12:44
Share :
Budh Gochar 2025

Budh Gochar 2025: देशभर में आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है, जिससे एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। ज्योतिष गणना के अनुसार लोहड़ी का दिन बेहद खास था, क्योंकि इसी तिथि पर ग्रहों के राजकुमार बुध ने गोचर किया है। ज्योतिष में बुध ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है, जिसे वाणी और बुद्धि का देवता भी माना जाता है। जब भी बुध देव राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो उसका गहरा प्रभाव सभी 12 राशियों की सेहत, करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, लव लाइफ और जीवन के अन्य पहलुओं पर पड़ता है।

चलिए अब जानते हैं बीते दिनों बुध ने किस समय गोचर किया है और उसका किन तीन राशियों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।

---विज्ञापन---

किस समय हुआ बुध गोचर?

वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, 13 जनवरी 2025, दिन सोमवार को रात 8 बजकर 42 मिनट पर बुध ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले वो मूल नक्षत्र में मौजूद थे। ज्योतिश में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 20वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी धन के दाता शुक्र देव हैं। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र धनु राशि में आता है, जिसके स्वामी बृहस्पति देव हैं।

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2025: 1 या 2 फरवरी, कब है बसंत पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

---विज्ञापन---

बुध चमकाएंगे इन 3 राशियों का भाग्य!

कर्क राशि

बुध का यह नक्षत्र गोचर कर्क राशि के लिए अच्छा रहेगा। दुकानदारों के लिए धन के नए स्रोत खुलेंगे। व्यापार का विस्तार होगा और मुनाफा बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को निवेश से लाभ होने की संभावना है। बुध देव की विशेष कृपा से छात्रों की ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी। साथ ही नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। जिन लोगों की आयु 40 से 70 के बीच है, उनका स्वास्थ्य बदलते मौसम में सही रहेगा। कपल के बीच प्यार बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि

कर्क राशि के जातकों के साथ-साथ वृश्चिक राशि के लोगों को भी बुध देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें अगर वो सही से निभाते हैं, तो जल्द ही उनका प्रमोशन हो सकता है। रचनात्मक प्रयासों में युवाओं को सफलता मिलेगी। सरकारी क्षेत्रों से जुड़े जातकों को मोटा फायदा हो सकता है। कारोबारियों को नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। छात्रों को टीचर से गिफ्ट मिल सकता है।

धनु राशि

बुध गोचर से सबसे ज्यादा लाभ धनु राशि के जातकों को हो सकता है। मीडिया से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों की लोकप्रियता बढ़ेगी। नौकरीपेशा जातकों के काम की ऑफिस में तारीफ होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। लंबे समय से अटके काम दुकानदारों के पूरे हो सकते हैं। कार खरीदने का सपना इस माह नौकरीपेशा जातकों का पूरा हो सकता है। जिन लोगों की आयु 40 से 80 के बीच है, ठंड में उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2025 में कौन-सा महीना 12 राशियों के लिए रहेगा शुभ? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jan 14, 2025 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें