Mercury Transit 2025: नवग्रहों में से एक बुध को बेहद शुभ ग्रह माना जाता है, जो ग्रहों के राजकुमार भी हैं। बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों की जिंदगी पर पड़ता है। ग्रह गोचर की दृष्टि से फरवरी का महीना बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान एक या दो नहीं बल्कि तीन बार बुध देव गोचर कर रहे हैं। फरवरी माह में बुध देव दो बार राशि परिवर्तन और तीन बार नक्षत्र गोचर करेंगे।
आइए जानते हैं अगले महीने कब-कब बुध का गोचर होगा। इसी के साथ आपको उन तीन राशियों के बारे में पता चलेगा, जिनके जातकों के ऊपर बुध गोचर का सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ेगा।
फरवरी में कब-कब होगा बुध गोचर?
- बुध राशि परिवर्तन 2025
11 फरवरी 2025 को सुबह 12:58 मिनट पर बुध देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे।
27 फरवरी 2025 को देर रात 11:46 मिनट पर बुध देव मीन राशि में गोचर करेंगे।
- बुध नक्षत्र परिवर्तन 2025
7 फरवरी 2025 को सुबह 6:37 मिनट पर बुध देव धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
15 फरवरी 2025 को सुबह 05:08 मिनट पर बुध देव शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
22 फरवरी 2025 को सुबह 09:53 मिनट पर बुध देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से इस राशि के लोगों का होगा भाग्योदय, मिलेगा मेहनत का पूरा फल!
बुध गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
बुध ग्रह के 5 बार गोचर करने से मेष राशि के जातकों का भाग्य चमक सकता है। करियर के सिलसिले में नौकरीपेशा जातकों को विदेश की लंबी यात्रा करने का मौका मिल सकता है। कारोबारियों की यात्रा उनके लिए लाभप्रद रहेगी। जो छात्र पिछले कुछ साल से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें एग्जाम में सफलता मिल सकती है। बदलते मौसम में इस राशि के लोगों का स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृषभ राशि
ग्रहों के राजकुमार यानी बुध ग्रह के 2 बार राशि परिवर्तन और 3 बार नक्षत्र गोचर करने से वृषभ राशि के जातकों को विशेष लाभ हो सकता है। गोचर का लव लाइफ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। करियर-कारोबार में वृद्धि होगी, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है। जिन जातकों की आयु 40 से 80 के बीच है, उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कर्क राशि
मेष और वृषभ राशि के अलावा कर्क राशि के जातकों के ऊपर भी बुध गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का शुभ समाचार फरवरी माह में मिल सकता है। प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि का योग भी कुंडली में बन रहा है। जिन जातकों की आयु 40-50 से ज्यादा है, उन्हें इस महीने में कोई गंभीर बीमारी होने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Video: शनि-गुरु गोचर के शुभ प्रभाव से चमकेगा इस राशि का भाग्य, बरसेगा पैसा ही पैसा!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।