TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Bhairav ke Upay: शनिवार को अष्टमी पर करें भैंरूजी के ये उपाय, हाहाकार कर उठेंगे शत्रु

Bhairav ke Upay: भगवान शिव के ग्यारह रुद्रावतारों में एक भगवान भैरव को प्रचंड शक्तिशाली माना जाता है। इस पूरे विश्व में ऐसा कोई तांत्रिक या मांत्रिक नहीं है जो इन्हें चुनौती दे सकें। सबसे बड़ी बात, दूसरे देवताओं के मुकाबले यह तुरंत ही प्रसन्न भी हो जाते हैं। यही कारण है कि अत्यधिक संकटपूर्ण […]

Bhairav ke Upay: भगवान शिव के ग्यारह रुद्रावतारों में एक भगवान भैरव को प्रचंड शक्तिशाली माना जाता है। इस पूरे विश्व में ऐसा कोई तांत्रिक या मांत्रिक नहीं है जो इन्हें चुनौती दे सकें। सबसे बड़ी बात, दूसरे देवताओं के मुकाबले यह तुरंत ही प्रसन्न भी हो जाते हैं। यही कारण है कि अत्यधिक संकटपूर्ण स्थिति आने पर ज्योतिषी भैरूंजी के ही उपाय करने की सलाह देते हैं। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के अनुसार यदि किसी भी माह की अष्टमी को भैरव के निमित्त उपाय कर लिया जाए तो वह व्यक्ति अजेय हो जाता है। यदि किसी दुष्ट ने आप पर वशीकरण, मारण, उच्चाटन या किसी भी अन्य तरह का प्रयोग किया है तो इनकी शरण जाना सर्वोत्तम है। वर्तमान में गुप्त नवरात्रि चल रही है और शनिवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी भी है। ऐसे में कुछ बहुत ही आसान से उपाय करके आप भैंरूजी से मनचाही इच्छा पूर्ण होने का आशीर्वाद ले सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर छप्पर फाड़ पैसा बरसेगा, बहुत शुभ रहेगा फरवरी का महीना

ये है अष्टमी पूजा के मुहूर्त (Ashtami Puja Muhurat)

माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ - 28 जनवरी, 2023 (शनिवार) को सुबह 8.43 बजे अष्टमी तिथि का समापन - 29 जनवरी, 2023 (रविवार) को सुबह 9.05 बजे ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन भद्रा भी है। ऐसे में आप कुछ विशेष तंत्र-मंत्रों का प्रयोग इस दिन कर सकते हैं। यदि मुहूर्त की बात करें तो 28 जनवरी को सुबह 8.36 बजे से 9.57 तक पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद दोपहर में 3.23 बजे से 4.44 बजे तक अमृत का चौघड़िया रहेगा इसी प्रकार रात्रि में 9.23 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 12.40 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। इन मुहूर्त में भगवान भैरव की पूजा की जा सकती है। उपाय जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अष्टमी पर करें मां भगवती का यह उपाय

इस दिन मां दुर्गा को लौंग की माला बनाकर धारण कराएं। इसके बाद लाल गुलाब के फूलों से भगवती की पूजा करें। इस एक उपाय को करते ही आपके सभी कष्ट उड़नछू हो जाएंगे। यह भी पढ़ें: मंगल या शनिवार की शाम करें ये हनुमानजी का यह उपाय, बहुत जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

भैरव के इस उपाय से दूर होंगी सभी नेगेटिव एनर्जी (Bhairav ke Upay)

अगर आपके घर में किसी भी तरह की कोई नेगेटिव शक्ति आ गई है तो भगवान भैरव उसे दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अष्टमी के दिन विधिवत कालभैरव की पूजा करने के बाद उनके मंत्र ‘ऊँ कालभैरवाय नम:’ का निरंतर जप करें। ऐसा करने से प्रचंड से प्रचंड भूत-प्रेत भी भक्तों से दूर भाग जाते हैं। इस उपाय से शत्रु भी एक झटके में परास्त हो जाते हैं।

खिलाएं कुत्ते को यह चीज

यदि आप अपनी समस्याओं के निवारण के लिए कोई बहुत ही आसान उपाय (Tone Totke) चाहते हैं तो उसका भी समाधान है। आप अष्टमी के दिन किसी कुत्ते को गुड़ के मीठे पुए या मीठी रोटी खिलाएं। जैसे ही कुत्ता उस रोटी या पुए को खाएगा, आपकी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही इस दिन छोटे गरीब बच्चों को भोजन कराना चाहिए। इससे भी व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर होती हैं। इन दोनों उपायों से भक्तों के समस्त कष्ट दूर होते हैं। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.