Basant Panchami 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए बसंत पंचमी के पर्व का खास महत्व है, जिसका उत्सव माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी तिथि पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण हुआ था, जिनकी पूजा करने से साधक को शिक्षा, कला और वाणी आदि का वरदान मिलता है। साल 2025 में 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा।
वैदिक पंचांग की गणितीय गणना के अनुसार, इस बार पंचमी तिथि पर शनि देव नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका सीधा फायदा कुछ लोगों को होगा। चलिए जानते हैं बसंत पंचमी पर किस समय शनि देव गोचर करेंगे। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी पता चलेगा, जिनके जातकों के ऊपर शनि के इस गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा।
किस समय होगा शनि गोचर?
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 3 फरवरी को प्रात: काल 6 बजकर 52 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस बार 2 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन यानी 2 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि देव 2 मार्च 2025 को शाम 07 बजकर 20 मिनट तक मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: 104 दिन तक इस राशि के लोगों को रहेगा तनाव, गुरु देव करेंगे परेशान!
इन 3 राशियों को होगा तगड़ा मुनाफा!
मिथुन राशि
बसंत पंचमी पर शनि गोचर से मिथुन राशि के जातकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। युवाओं को करियर में जल्द ही ऊंचा मुकाम हासिल होगा। छात्रों को उनकी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। कारोबारी यदि किसी नई डील पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। शादीशुदा जातकों को परिवारवालों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
कर्क राशि
मिथुन राशि के अलावा कर्क राशि के जातकों के ऊपर भी शनि गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा। बसंत पंचमी के शुभ दिन कर्क राशि के जातकों को उनका सोलमेट मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारी नौकरीपेशा जातकों की कार्यकुशलता और प्रयासों की सराहना करेंगे, जिससे प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शादीशुदा जातकों के जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी। जिन लोगों की खुद की दुकान है या बिजनेस है, उन्हें धन लाभ होने की संभावना है। धन की प्राप्ति होने के कारण जल्द ही आप कर्ज के पैसे चुका पाएंगे।
मकर राशि
बसंत पंचमी का त्योहार मकर राशि के जातकों के लिए यादगार रहेगा। अविवाहित जातक प्रियजनों के साथ दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। उनके साथ समय बिताकर आपको बेहद प्रसन्नता होगी। शादीशुदा जातकों का साथी और घरवालों संग रिश्ता मजबूत होगा। कारोबारियों को घर का सुख मिल सकता है। दुकानदारों की कुंडली में वाहन खरीदने का योग बन रहा है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: शूल योग बढ़ाएगा इन 3 राशियों की टेंशन, रिश्तों में आ सकती है दरार!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।