Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका जश्न माघ मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी तिथि पर मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए जो व्यक्ति इस दिन मां सरस्वती की पूजा करता है, उसके ज्ञान, शिक्षा, वाणी और कला आदि का विकास होता है। साथ ही घर-परिवार में सुख, शांति, धन, वैभव और समृद्धि का वास होता है। इस बार 2 फरवरी 2025, दिन रविवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस बार बसंत पंचमी का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस पावन पर्व पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जिसका सीधा लाभ कुछ लोगों को होगा। चलिए जानते हैं 2 फरवरी को कौन-कौन से शुभ योग का निर्माण हो रहा है।
कौन-कौन से योग का हो रहा है निर्माण?
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन शनि देव गोचर करने वाले हैं। 2 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर कर्मफल दाता शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 2 मार्च 2025 तक विराजमान रहेंगे। बसंत पंचमी के दिन शिव योग, सिद्ध योग और साध्य योग का भी अद्भुत संयोग बन रहा है।
ये भी पढ़ें- Video: शनि-राहु बढ़ाएंगे इस राशि के लोगों की टेंशन, 31 मार्च तक रहना होगा सावधान!
किन तीन राशियों को होगा महालाभ?
कर्क राशि
बसंत पंचमी के दिन कर्क राशि के जातकों को अपार धन की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग अभी तक अपने सोलमेट से नहीं मिले हैं, उनकी मुलाकात इस पावन दिन उनसे हो सकती है। युवा वर्ग यदि त्वचा से संबंधित किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द उन्हें उससे छुटकारा मिल जाएगा।
कन्या राशि
शनि गोचर का शुभ प्रभाव बसंत पंचमी के दिन कन्या राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। लंबे समय से अटके काम एक दिन में ही पूरे हो जाएंगे। दुकानदारों के मुनाफे में लगातार वृद्धि होने के कारण वो खुद की दुकान खरीदने का फैसला कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक किसी पुराने दोस्त के साथ घूमने जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि
यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन सामने से वो व्यक्ति आपको प्रपोज कर सकता है। कारोबारी, दुकानदार और नौकरीपेशा जातकों को अपार धन की प्राप्ति होगी, जिससे उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शादीशुदा जातकों के सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।