डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Ank Jyotish, 29 August 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज है 29 अगस्त 2023 मंगलवार, चलिए अब बात करेंगे अंको की।आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके देखें तो अंक बनता है- 2+9+8+2+0+2+3=26। अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 8। अंक का स्वामी शनि को माना गया है। जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आज आपको मान सम्मान मिल सकता है यदि राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े हुए हैं तो आपके लिए कोई खुशखबरी आ सकती है।
मनी- धन में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। शाम के समय में धन लाभ होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध मैं तकरार हो सकती है इसीलिए वाणी पर नियंत्रण रखें चले क्रोध पर नियंत्रण रख कर के चलें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा। तरोताजा एवं ऊर्जावान महसूस करेंगे।
शुभ रंग-पिंक
उपाय – हनुमान जी को बूंदी अर्पित करें ।
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- करियर में बदलाव आएंगे मगर मेहनत करने की आवश्यकता है मेहनत के शुभ परिणाम मिलेंगे।
मनी- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी अचानक से धन लाभ हो सकता है मित्रों से भी धन लाभ होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में सुख बना रहेगा प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा मगर छोटी-छोटी बातों को लेकर के तनाव हो सकता है।
शुभ रंग- गोल्डन
उपाय- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
मूलांक 3
कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- करियर में लाभ होगा मगर काम बिगड़ने की भी संभावना है। कार्यक्षेत्र में मन लगाकर के काम करें। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा।
मनी- रूका हुआ धन वापस आएगा मगर यह समय सही नहीं है यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो।
लव रिलेशनशिप- परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि ओबेसिटी है तो आज खाने पीने का ध्यान ज्यादा रखें।
शुभ रंग- ऑरेंज
उपाय- हनुमानजी को इलाची अर्पित करें।
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे यदि नौकरी ढूंढ रहे थे तो नौकरी मिलने की संभावना है परंतु मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी साथ ही लाभ भी प्राप्त होगा अगर धन में निवेश करना चाहते हैं तो आज निवेश के लिए दिन बेहतर रहेगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पुराने रोग ना उभरे इसीलिए स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले।
शुभ रंग- जामुनी
उपाय- हनुमान जी को केले अर्पित करें।
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है आज यदि प्रमोशन के लिए सोच रहे थे तो आज खुशखबरी मिलने की भी संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति मे सुधार आएगा। धन को लेकर के खुशहाल महोल घर में बना रहेगा।
लव रिलेशनशिप- परिवार के सदस्यों के साथ समय बेहतरीन व्यतीत होगा। रिश्तेदारों का आना जाना हो सकता है। मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।सारा दिन भागदौड़ की वजह से थकावट महसूस होगी।
शुभ रंग- सफ़ेद
उपाय- हनुमान जी को जलेबी अर्पित करें ।
यह भी पढ़ें: कौन है भद्रा? रक्षाबंधन पर इस बार भी है भद्रा का साया, जानें पौराणिक मान्यता
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- व्यवसाय में खुशखबरी या नया काम आरंभ होने की संभावना बन सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति मैं सुधार महसूस होगा धन का आगमन होगा मगर धन भी अधिक खर्चा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार के सभी सदस्य एकत्रित हो सकते है। घर में खुशी का माहौल रहेगा खुशी कार्य को लेकर के खुशखबरी आ सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। और यदि आंखो से संबंधित परेशानी है तो वह भी ठीक हो जाएगी।
शुभ रंग- नीला।
उपाय- हनुमान जी को गुलाब का इत्र अर्पित करें।
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है, तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- आज करियर पहले से अच्छा होगा कुछ नहीं काम आज के दिन शुरु हो सकते है।
मनी- आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी । धन को लेकर की सारी परेशानियां खत्म होगी
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध की मामले में दिन अच्छा रहेगा प्रेमी के साथ समय बिताएंगे परिवार का ही साथ मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा किसी भी तरह के परेशानी चल रही थी तो उसे भी छुटकारा मिलेगा।
शुभ रंग-ग्रीन
उपाय- हनुमान जी को सुपारी अर्पित करें।
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकती हैं। व्यवसाय में किसी के ऊपर विश्वास रखकर ना चले। बिजनेस सपोर्टर से हानि प्राप्त होने की संभावना है।
मनी- किसी को धन देते हैं तो सोच समझकर आज धन देने की आवश्यकता है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- हमें अच्छा बीतेगा किसी को अगर प्रपोज करना चाहते हैं तो यह समय अच्छा है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य लेकर के कोई खुशखबरी आ सकती है यदि लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था तो अब रिपोर्ट अच्छी आने की संभावना है।
शुभ रंग- पीला
उपाय- हनुमान जी को पान अर्पित करें।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर- कैरियर को लेकर के व्यवसाय करने वालों को भी खुशखबरी प्राप्त होगी।
मनी- आर्थिक स्थिति के लिए समय अच्छा रहेगा। धन निवेश करने के लिए समय अच्छा है मगर जुआ सट्टा ना खेले।
लव रिलेशनशिप- परिवार मैं पिता या पिता समान जैसे किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रख कर के चले।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रख कर के चले।
शुभ रंग – मेहरून
उपाय- हनुमान जी को चन्दन अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की पूरब दिशा में कभी ना करें ऐसी गलतियां, वरना रातों-रात हो जाएंगे कंगाल!