Ank Jyotish 16 November 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज है 16 नवंबर 2023 दिन है और दिन गुरूवार का। अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे अंक
1+6+11+2+0+2+3=16=7
अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 7।
अंक का स्वामी केतु को माना गया है।
आइए
जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर-आज कैरियर को लेकर के चलते रहेंगे मगर कार्य फिर भी पूरे होते रहेंगेफिर भी चिंताएं बनी रह सकती हैं
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा एवं नए कार्य भी आरंभ होंगे जिसकी वजह से आने वाले समय में आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध मधुर रहेंगे प्रेमी के साथ जीवन में ताजगी महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर के ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- ग्रीन
उपाय -भगवान विष्णु लक्ष्मी जी को तुलसी अर्पित करें।
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- कार्यक्षेत्र मैं मेहनत का फल मिलेगा। आज आपकी कार्य क्षेत्र में प्रशंसा हो सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी धन अनावश्यक खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे पारिवारिक जीवन में भी मुस्कुराहट एवं हर्षोल्लास बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ् अच्छा रहेगा मगर माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग सिल्वर
उपाय लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
मूलांक 3
कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- व्यापार और कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में तरक्की होने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। रुका हुआ धन वापस आएगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा। अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा घबराने की आवश्यकता नहीं है जिन लोगों को ब्लड लेटर प्रॉब्लम है उनके लिए भी स्वास्थ्य आज अच्छा ही रहेगा।
शुभ रंग ऑरेंज
उपाय भगवान विष्णु जी की उपासना करें।
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- करियर में मेहनत करने की आवश्यकता है काम में बाधा आ सकती है।
मनी- अनावश्यक धन खर्च हो सकता है इसीलिए धन पर नियंत्रण रख कर के चले।
लव रिलेशनशिप- आज का दिन अच्छा रहेगा जीवन के खुशी के पल आज बिता सकता है अपने जीवन साथी के साथ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जिस वजह से आप सारे कार्य संपन्न कर पाएंगे।
शुभ रंग लाल
उपाय भगवान विष्णु जी को पीले वस्त्र अर्पित करें ।
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024: अगले साल विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब है? देखें पूरी लिस्ट
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है व्यापार में संभल कर के काम करना होगा ।
मनी- अपने से बड़ों से धन लाभ हो सकता है आज पैतृक संपत्ति के मामले भी हल हो सकते हैं।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी जीवन में सुधार आएगा यदि ग्रह क्लेश चल रहे थे तो अब इनसे छुटकारा प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है जिस कारण आपकी धन खर्चे में हलचल हो सकती है।
शुभ रंग नीला
उपाय भगवान विष्णु जी को चन्दन अर्पित करें।
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- करियर एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा नौकरी अगर लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो मिलने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति मैं नए बदलाव आएंगे जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी होना शुरू होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में दिन अच्छा बीतेगा। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के लाभ होगा मगर यदि मधुमेह की समस्या है तो स्वास्थ्य का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग ब्राउन
उपाय विष्णु जी की उपासना करें और केले अर्पित करें।
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- कोई व्यक्ति आपको भड़का सकता है इसीलिए किसी के बहकावे में ना आएं। केवल अपना मार्गदर्शन करें और काम करें।
मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार अवश्य आएगा मगर स्थिरता आने में समय लगेगा। मेहनत अवश्य करें।
लव रिलेशनशिप जो लोग सिंगल है पर अपने विवाह का प्रस्ताव माता-पिता के सामने रख सकते हैं ।
स्वास्थ्य- यदि बीपी की परेशानी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले खाना-पीना समय से करें।।
शुभ रंग ग्रे
उपाय आज नारायण जी को पीला झंडा अर्पित करें।
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी साथ ही वरिष्ठ और से तारीफ सुनने को मिल सकती हैं।
मनी- धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी आने वाले समय में भी धन लाभ प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में अचानक बदलाव आ सकता है इसीलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें मौसम अनुसार इंफेक्शंस हो सकते हैं ।
शुभ रंग नीला
उपाय आज नारायण जी को गुर की मिठाई अर्पित करें।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर- करियर मे मेहनत करने की आवश्यकता है। आने वाले 6 महीने में प्रमोशन मिलने की संभावना है।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है मगर धन किसी को उधार ना दे ना ही उधार ले नहीं तो चुकाना मुश्किल हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- बाहर के खाने पीने से बचे स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ रंग – मेहरून
उपाय
विष्णु जी को पीले पुष्प अर्पित करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।