Aaj Ka Rashifal 9 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 9 अक्टूबर 2025 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज करण विष्टि, वणिज और बव रहेगा. नक्षत्र भरणी और कृत्तिका है. इसके साथ ही वज्र और सिद्धि योग रहेगा. आज का दिशाशूल दक्षिण रहेगा. आज के नक्षत्र, योग, करण और दिशा शूल और ग्रह स्थिति के अनुसार, चलिए आज का राशिफल जानते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज 9 अक्टूबर 2025, गुरुवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
बिना सोचे काम न करें. आज रिश्तेदारों से विवाद संभव है. व्यापारिक कार्ययोजना को गुप्त रखना आपके हित में रहेगा. व्यावसायिक अनुकूलता बनी रहेगी. आत्मविश्वास व पराक्रम बढ़ेगा.
वृषभ राशि
पारिवारिक शुभ कार्यों में शामिल होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा. कार्यस्थल पर नवीन उपलब्धियों के साथ लाभ के योग बनेंगे. आज सामाजिक सम्मान मिलेगा.
मिथुन राशि
दोस्तों के साथ समय का दुरुपयोग न करें. आज विशेष लाभ होने की संभावना है. समझदारी से विचार कर कार्य करें. परिजनों से अनुकूल समाचार मिलेंगे. संतान की उन्नती होगी.
कर्क राशि
परिवार के रीती रिवाजों को पूरा करने में समय व्यतीत होगा. व्यापारीक समस्याओं का समाधान संभव है. लंबे समय से रुका धन मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक चर्चा से मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि
साझेदारी में ली गई भूमि, आवास की समस्याओं से परेशान रहेंगे. आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा. विदेश जाने के मन बनेगा. जो बहूत जल्द पूरा होगा.
ये भी पढ़ें – Aaj ka Panchang: आज है कार्तिक मास की तृतीया, रहेगा भरणी नक्षत्र, शुभ-अशुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 9 अक्टूबर का पंचांग
कन्या राशि
व्यापार में आर्थिक मामलों पर ध्यान दें. क़ानुनी विवाद होने की संभावना है. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर मिलेंगे. धन प्राप्ति के योग बने हैं. वाहन सुख संभव है.
तुला राशि
आपसी विवाद से मन उदास रहेगा. कार्यस्थल पर व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. परिवारजनों की तरक्की होगी. परिवार में आप का महत्व बढ़ेगा. आर्थिक लाभ संभव है.
वृश्चिक राशि
व्यापारिक योजनाएं फलीभूत होंगी. कर्ज की पूर्णता होगी. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा विवाद संभव है. रोजगार में पदोन्नति होगी.
धनु राशि
किसी भी कार्य में दुस्साहस नहीं करें. कानुनी काम पक्ष में होंगे. प्रतिस्पर्धा से यश, सफलता मिलेगी. संतान से मदद प्राप्त होगी. प्रेम प्रसंग में उलझ सकते है.
मकर राशि
सेहत का ध्यान रखें. परिवार में सोहार्द का वातावरण रहेगा. अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी. अपनों से कटु वचनों का प्रयोग न करें.
कुंभ राशि
कार्यस्थल पर बिना मांगे सलाह न दें. कारोबार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे. वैवाहिक निर्णय लेने में विलंब नहीं करें. व्यसनों से दूर रहें.
मीन राशि
निजी संबंधों में आज कोई फैसला लेना होगा. कई दिनों से चले आ रहे विवाद आज बड़ा रूप ले सकते है. धार्मिक यात्रा की रूप रेखा बनेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.