Aaj Ka Rashifal 25 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और षष्ठी तिथि रहेगी. साथ ही धनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, वज्र योग, सिद्धि योग, आडल योग, रवि योग, विडाल योग, बालव करण और कौलव करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, बुध ग्रह वृश्चिक राशि में और देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि राहु ग्रह और चंद्र ग्रह कुंभ राशि में संचार करने वाले हैं. इसके अलावा सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह धनु राशि में युति स्थिति में रहेंगे.
चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 25 दिसंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
आप जिन लोगों को अपना मानते हैं, वो आपकी निंदा करेंगे. बिजनेसमैन आज साझेदारों से टकराव टालने की कोशिश करेंगे तो सफलता मिलेगी. इसके अलावा नई योजना शुरू करने के लिए अनुकूल समय है.
वृषभ राशि:
आपकी मनमानी और लापरवाही के कारण अच्छी योजना हाथ से निकल सकती है. हालांकि, राजकीय मामले हल हो सकते हैं. साथ ही मधुर व्यवहार से पारिवारिक समस्या का समाधान होगा.
मिथुन राशि:
व्यवसायिक अटके काम पूरे होंगे, जबकि बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. युवाओं को अध्ययन के लिए शहर से बाहर जाना पड़ेगा. दिन खत्म होने से पहले घर में धन का आगमन होना संभव है.
कर्क राशि:
आप अपनी कार्यकुशलता से ऑफिस में खास पहचान बनाएंगे. साथ ही परिवार वालों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा. हालांकि, कुछ जरूरी काम रुकने से तनाव होगा. दिन खत्म होने से पहले प्रियजन से मुलाकात होगी, जो सुखद रहेगी.
सिंह राशि:
दिन की शुरुआत अच्छी होगी. आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. साथ ही गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. दिन खत्म होने से पहले शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा और धन की प्राप्ति होगी. स्थानान्तरण व विभागीय परिवर्तन होने के योग हैं.
कन्या राशि:
जिन लोगों को स्वयं पर भरोसा है, वो जरूरी काम आज पूरा कर लेंगे. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. हालांकि, पैसों को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे.
तुला राशि:
पिता के सहयोग से जरूरी कार्य सफल होंगे. साथ ही संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों को किसी अन्य व्यक्ति के कारण तनाव रहने वाला है. यदि आज आप अपने राज दूसरे को बताने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि:
आप अपनों से राजनीति का शिकार हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें. हालांकि, आज सामाजिक जीवन में लोकप्रियता बढ़ेगी और धन की प्राप्ति होगी. जिन लोगों की शादी हो चुकी है, जीवनसाथी से उनके संबंध प्रगाड़ होंगे.
धनु राशि:
आज आप पारिवारिक कार्यक्रमों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. हालांकि, नौकरी में तरक्की होने की संभावना है. दिन खत्म होने से पहले धनु राशि के जातकों को यात्रा करने का मौका मिलेगा.
मकर राशि:
उलझे हुए पारिवारिक मामलों के सुलझने के आसार हैं. इसके अलावा रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. आज आप दूसरों के मामलों में दखल देने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा. दिनभर स्वास्थ्य में ताजगी बनी रहेगी.
कुंभ राशि:
ऑफिस में व्यस्तता के चलते कुंभ राशि के जातक घरेलू कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. हालांकि, व्यक्तिगत संबंध मधुर होंगे. इसके अलावा आज आप विरोधियों को उन्हीं की चाल में फंसा देंगे.
मीन राशि:
आप अपने व्यवहार से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. हालांकि, व्यापारिक योजनाओं पर खर्चा होगा, लेकिन कुछ राजकीय मामलों के सुलझने से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










