---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: नए साल का दूसरा दिन आपके लिए कैसा रहेगा? राशि अनुसार जानें 2 जनवरी 2026 का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: नए साल का पहला दिन जहां कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छा रहा, वहीं आज का दिन यानी नववर्ष का दूसरा दिन भी कई लोगों के लिए यादगार रहने वाला है. चलिए दैनिक राशिफल के जरिए जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए 2 जनवरी 2026 का दिन कैसा रहेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 2, 2026 08:52
Friday Rashifal
Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Rashifal 2 January 2026: नए साल के दूसरे दिन यानी आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी. साथ ही मृगशिषा नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, शुक्ल योग, ब्रह्म योग, रवि योग, आडल योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, बुध ग्रह धनु राशि में, सूर्य ग्रह धनु राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, शुक्र ग्रह धनु राशि में और देवगुरु बृहस्पति (गुरु ग्रह) ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, जबकि चंद्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे.

चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 2 जनवरी 2026, देवी लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि: 
जीवनसाथी के सहयोग से विवाहित जातकों के जरूरी काम पूरे होंगे. इसके अलावा व्यापारियों को धन लाभ होने के योग हैं. मेष राशि वालों को आज अपने मिलनसार व्यवहार से समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि: 
आज आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. साथ ही जीवनशैली पर हो रहे खर्चों में कमी देखने को मिलेगी. इसके अलावा कारोबार में अचानक लाभ मिलने के योग हैं.

---विज्ञापन---

मिथुन राशि: 
आज नए अनुबंध हो सकते हैं, जो संतान की उन्नति में सहायक रहेंगे. इसके अलावा मानसिक तनाव दूर होगा और भौतिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.

कर्क राशि: 
आपकी तरक्की से आपके करीबियों को परेशानी होगी. दिन खत्म होने से पहले आपको धन लाभ होने के भी योग हैं. हालांकि, आज आपको अपना खानपान संयमित रखना होगा, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं.

सिंह राशि: 
नौकरी में चल रही परेशानी समाप्त होगी. इसके अलावा व्यापार-व्यवसाय में तरक्की मिलना संभव है. आज आप किसी से भी झगड़ा न करें, नहीं तो अपमानित हो सकते हैं.

कन्या राशि: 
समय की उपयोगिता को समझते हुए जरूरी कार्य पूरे होंगे. साथ ही संतान के करियर में आ रही अड़चन दूर होगी. हालांकि, आज आप कोई भी जोखिमभरा कार्य न करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं.

तुला राशि: 
लोगों की सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें. इससे तुला राशि वालों के निजी संबंध कमजोर हो सकते हैं. हालांकि, आज का दिन आपका अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहने वाला है. जहां एक तरफ धन कोष में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. हालांकि, आज आपको अपने क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं.

धनु राशि: 
आज किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. नया कारोबार शुरू करने का आज आपका मन बन सकता है. इसके अलावा परिवार की स्थिति में सुधार हो सकता है.

मकर राशि: 
आज आपको मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही व्यापारिक उन्नति होगी. हालांकि, कार्यस्थल पर कुछ बदलाव हो सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले किसी विशिष्ट व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. विवाहित जातकों को नए साल के दूसरे दिन संतान का सुख मिल सकता है.

कुंभ राशि: 
व्यापार संबन्धित योजनाएं लाभप्रद सिद्ध होंगी. साथ ही शत्रु परास्त होंगे. आज आपको शारीरिक पीड़ा होना संभव है, इसलिए सावधान रहें.

मीन राशि: 
दूसरों की उन्नति से ईर्ष्या न करें और अपनी मेहनत पर विश्वास करें. नौकरी में आशानुकूल स्थिति रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बता दें कि शुभ समाचार मिलने से आज आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. हालांकि, स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़ें- Reverse Manifestation क्या है? जो चीज नहीं चाहिए, वो भी कैसे हो जाती है अट्रैक्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 02, 2026 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.