---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 16 February 2023: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान श्रीहरि की कृपा

Aaj Ka Rashifal, 16 February 2023: ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा से जानिए आपका आज का दिन कैसा रहेगा। इनके द्वारा बताए गए उपायों को अपना कर आप अपने आज को ज्यादा सुखद, बेहतर और सुखदायक बना सकते हैं। मेष राशि (Mesh Aaj Ka Rashifal) विदेश से मिलेगी गुड न्यूज, जो लोग बाहर देश मे बिज़नेस करते […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Feb 16, 2023 12:31

Aaj Ka Rashifal, 16 February 2023: ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा से जानिए आपका आज का दिन कैसा रहेगा। इनके द्वारा बताए गए उपायों को अपना कर आप अपने आज को ज्यादा सुखद, बेहतर और सुखदायक बना सकते हैं।

मेष राशि (Mesh Aaj Ka Rashifal)

विदेश से मिलेगी गुड न्यूज, जो लोग बाहर देश मे बिज़नेस करते है, एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट आदि का काम है, उनको आज लाभ ही लाभ मिलेगा।आज व्यापार में प्रगति से आपको काफी हर्ष होगा, विद्यार्थियों को आज मानसिक बोझ से छुटकारा महसूस होगा, सायंकाल से रात तक पत्नी और बच्चों के साथ आस-पास की यात्रा का योग है, माँ के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।वैवाहिक जीवन भी आज आनन्ददायक बीतेगा।
शुभ अंक -6
शुभ रंग -हरा

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: आज ही शुरू कर दें गरुड़ पुराण के ये उपाय, वक्त बदलते देर नहीं लगेगी

वृषभ राशि (Vrishabh Aaj Ka Rashifal)

राशि स्वामी शुक्र की स्थिति उच्च वो भी गुरु के साथ, आपके सारे सपने पूरे होंगे, आज आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, व्यापारियों को लाभ होगा लेकिन चंद्रमा का धनु राशि और अष्टम भाव पर संचार मानसिक रूप से असंतोष का देने वाला है, लेकिन शाम होते होते किसी बहुप्रतीक्षित शुभ परिणाम से भी हर्ष हो सकता है। मेहनत के अछे परिणाम मिलेंगे, घूमने फिरने का मूड बनेगा पार्टनर के साथ।
शुभ अंक -9
शुभ रंग -नीला

---विज्ञापन---

मिथुन राशि (Mithun Aaj Ka Rashifal)

आज अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने जाएंगे, खाने पे कंट्रोल करें, वर्ना पेट दर्द जैसी तकलीफ हो सकती है। और अपने भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग भी करेंगे। आज खर्च में कटौती करना बहुत आवश्यक है, आज जो भी काम आप करेंगे आसानी से हो जाएगा इसलिए कुछ प्रोडक्टिव कार्य करेंगे तो बेहतर होगा, व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद न करें, आज काफी बोल्ड एंड रूलिंग रहेंगे अपने कार्य स्थल पर और आपकी प्रशंसा भी होगी।
शुभ अंक -1
शुभ रंग – पीला

अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

First published on: Feb 16, 2023 12:27 PM

संबंधित खबरें