Aaj Ka Rashifal 15 December 2023: आज का राशिफल (15 दिसंबर 2023) सभी राशियों के लिए खास है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। सेहत, आर्थिक जीवन में भी खास बदलाव देखने को मिलेंगे। आगे ज्योतिषाचार्य डॉ. संजीव शर्मा से जानिए मेष से लेकर मीन तक के लिए आज का राशिफल (15 दिसंबर 2023)।
मेष राशि
आज आत्मविश्वास में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें व किसी भी व्यक्ति से बिना मतलब ना उलझें। निजी व्यावसायिक जीवन में धैर्य से काम लें। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें व किसी छोटी बच्ची को उपहार दें।
वृष राशि
स्वतंत्र निर्णय लेंगे व आत्मविश्वास से भरपूर आज आपका पूरा दिन रहेगा। अगर आप एक व्यवसायी हैं तो आज अच्छे सौदे की उम्मीद है। पुराने मित्रों से मिलकर अच्छा लगेगा और पूरा दिन अच्छा जाएगा। सुबह किसी व्यक्ति को आटा, चावल या चीनी दान करें।
मिथुन राशि
आत्मविश्वास बहुत बढ़ा-चढ़ा रहेगा व आज आप किसी बिजनेस की डील को पूरा करेंगे। घर-ऑफिस में माहौल अच्छा रहेगा। किसी मित्र से उपहार मिलने पर बड़ी खुशी जाहिर करेंगे। सुबह किसी घायल गोवंश का उपचार करें व गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्क राशि
आज बिना वजह उलझन रहेगी व निजी संबंधों के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अत्यंत भावुकता से काम लेते हैं। अतः भावुकता पर थोड़ा नियंत्रण रखें। कोई भी फैसला लेने से पहले विचार करें और तब ही उस पर कोई प्रतिक्रिया दें। सुबह किसी गरीब को मिश्री दान करें व गाय को हरा चारा खिलाएं।
सिंह राशि
आज गुस्सा बिल्कुल ना करें। जो लोग सेना या पुलिस में कार्य करते हैं तो अधिकारियों से अपने संबंध मधुर बनाकर के रखें व पूरा दिन अपने काम में व्यस्त रखें तो अच्छा रहेगा। सुबह सूर्य को जल दें व बीज मंत्र का जाप करें तथा पिता का आशीर्वाद लेकर के घर से बाहर निकलें।
कन्या राशि
आज लंबी दूरी की यात्रा करने के योग बनेंगे। घर में ऑफिस में माहौल सौहाद्र पूर्ण रहेगा। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आज धन का फायदा हो सकता है। सुबह गाय को चारा खिलाएं व किसी घायल गोवंश या कुत्ते का उपचार करें।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। नारी शक्ति को केवल एक ही उपाय करें व अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त रहें व अपना ख्याल रखें। व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। सुबह किसी छोटी बच्ची को सफेद वस्त्र का ध्यान दें व गाय को चार रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि
मन बहुत परेशान रहेगा व एक आंतरिक उदासी मन में रहेगी। कोई अनजाना डर आपको परेशान कर सकता है। परिवार में बिना वजह किसी से बहस ना करें। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगल के बीज मंत्र का जाप करें। बंदर को केला या गुड़-चना दें।
धनु राशि
अगर आप पठन-पाठन का कार्य करते हैं अथवा विद्यार्थी हैं तो आज आप अपने कार्यक्षेत्र में केवल केंद्रित होकर कार्य करें तो अच्छा रहेगा। सुबह घर से माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के निकलें व किसी गाय को आटे की लोई में हल्दी लगाकर दें।
मकर राशि
आज मन प्रसन्न रहेगा व जमीन जमीन के क्रय-विक्रय के बारे में अगर आप निर्णय लेना चाहते हैं तो आप निर्णय ले सकते हैं। किसी मित्र से मिलकर आपको आज बहुत अच्छा लगेगा व कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है। इससे परिवार में एक खुशी लौट आएगी। सुबह कुत्तों को खाना खिलाएं व शरीर के बीज मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि
निजी संबंधों में परिवर्तन आ सकता है, जिसके कारण आप दुखी हो सकते हैं। अतः आप अपने कार्य पर केंद्रित करें। शाम तक सब चीज ठीक हो जाएगी। अगर कोई केस चल रहा है तो आज उसके सुलझने के पूरे आसार बनेंगे। पिता के आशीर्वाद लेकर के घर से बाहर निकलें। कुत्तों को भोजन कराएं व शनि के बीच मंत्र का जप करें।
मीन राशि
किसी भी प्रकार के अतिरेक या भावुकता से बचें। कानूनी मामलों को लेकर सतर्क रहें। पत्नी के साथ संबंधों में विच्छेद ना हो इसलिए शांत रहें। सुबह गाय को भोजन कराएं व बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें तथा किसी छोटी बच्ची को उपहार दें।