Aaj ka Panchang 9 October 2025: कल से हिंदू कैलेंडर के आठवें महीने कार्तिक मास की शुरुआत हो चुकी है. आज आपको 9 अक्टूबर के दिन का पंचांग बताते हैं. कार्तिक महीने में धन की देवी मां लक्ष्मी, जगत के पालनहार भगवान विष्णु, कृष्ण जी, धन के देवता कुबेर जी और धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाती है. इस महीने में दान-पुण्य आदि कार्य भी करते हैं ताकि उन पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहे. आइए जानते हैं आज के शुभ समय, अशुभ समय, नक्षत्र, योग, करण और दिशा शूल आदि के बारे में.
आज की तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – कृष्ण तृतीया
पक्ष – कृष्ण पक्ष
करण – विष्टि, वणिज और बव
नक्षत्र – भरणी और कृत्तिका
योग – वज्र और सिद्धि
दिन – गुरुवार
दिशा शूल – दक्षिण दिशा शूल
संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:18 सुबह
सूर्यास्त – 05:58 शाम
चन्द्रोदय – 07:22शाम
चन्द्रास्त – 08:35 सुबह
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
शुक्र ग्रह सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह कन्या राशि में मौजूद हैं. तुला राशि में मंगल और बुध विराजमान हैं. राहु ग्रह कुंभ में और शनि ग्रह मीन में हैं. चंद्र ग्रह मेष राशि में, गुरु मिथुन में और केतु ग्रह सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.