---विज्ञापन---

ज्योतिष

8 मई को सक्सेस दिलाएंगे 12 राशियों के ये उपाय, हर काम में होंगे कामयाब

Zodiac Signs: 8 मई 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे और सूर्य मेष राशि में रहेंगे। इस दिन अगर आप राशि के अनुसार कुछ उपायों को करते हैं तो आपके काम अपने आप बनने लगेंगे। आइए जानते हैं 8 मई को राशि के अनुसार कौन से उपायों को करें।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 7, 2025 23:06
rashifal

Zodiac Signs: 8 मई 2025, गुरुवार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और पुष्य नक्षत्र का दिन है। इस दिन एकादशी तिथि दोपहर 12:29 बजे तक रहेगी उसके बाद द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी। उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र रात 9:06 बजे तक रहेगा, फिर हस्त नक्षत्र शुरू होगा। हर्षण योग रात 1:56 बजे तक रहेगा, उसके बाद वज्र योग शुरू होगा। विष्टि करण दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा, फिर बव करण रात 1:41 बजे तक रहेगा, और इसके बाद बालव करण रहेगा।

ग्रहों की स्थिति की बात करें तो, मेष राशि में सूर्य और बुध रहेंगे। वृषभ राशि में गुरु, कर्क राशि में मंगल व कन्या राशि में चंद्रमा और केतु रहेंगे। मीन राशि में शुक्र, शनि, और राहु रहेंगे। यह दिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा, जो बुद्धि और करियर में प्रगति देगा। हालांकि, राहु का मीन में प्रभाव और चंद्रमा का कन्या में गोचर से कुछ राशियों को सावधानी बरतनी होगी। इस दिन आप राशि के अनुसार कुछ उपायों को करेंगे तो आपके काम बनने लगेंगे।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि में सूर्य और बुध की उपस्थिति से आपका कॉन्फिडेंस और कम्युनिकेशन स्किल्स हाई रहेगा। यह दिन करियर में न्यू ऑपर्च्युनिटीज और लीडरशिप के लिए फायदेमंद है। हालांकि, जल्दबाजी में डिसीजन लेने से बचें। सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें और ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। लाल चंदन का तिलक लगाएं। ऑफिस में दूसरों की राय सुनें और धैर्य रखें।

वृषभ राशि

आपकी राशि गुरु का रहना आपके लिए फाइनेंशियल ग्रोथ और फैमिली सपोर्ट का योग बनाएगा। चंद्रमा का कन्या में होना मेंटल स्ट्रेस दे सकता है। इस दिन प्लानिंग पर फोकस करें। पीले वस्त्र पहनें और ‘ॐ बृहस्पतये नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें। गरीबों को चने की दाल डोनेट करें। फिजूलखर्ची से बचें और बजट बनाकर चलें।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

बुध का मेष में रहना आपके लिए प्रॉफिट और नेटवर्किंग का समय लाएगा। कन्या में चंद्रमा होने के चलते कम्युनिकेशन में सावधानी बरतें। यह दिन बिजनेस डील्स के लिए अच्छा है। हरी मूंग का दान करें और ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। गाय को हरा चारा खिलाएं। मीटिंग्स में क्लियर और कॉन्फिडेंट रहें।

कर्क राशि

कर्क में मंगल और कन्या में चंद्रमा आपके लिए करियर में एक्टिविटी और एनर्जी का कॉम्बिनेशन ला रहे हैं। इमोशन्स पर कंट्रोल रखना जरूरी है। हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल मसूर की दाल डोनेट करें। ‘ॐ अंगारकाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। ऑफिस में गुस्से से बचें और डिप्लोमेसी यूज करें।

सिंह राशि

सूर्य का मेष में गोचर आपके लक को सपोर्ट करेगा। यह दिन ट्रैवल या हायर एजुकेशन के लिए अच्छा है। चंद्रमा का प्रभाव मेंटल फोकस देगा। सूर्य नमस्कार करें और ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। गेहूं का दान करें। स्टूडेंट्स खूब मेहनत करें।

कन्या राशि

कन्या में चंद्रमा और मेष में बुध आपके लिए पार्टनरशिप और रिलेशनशिप्स में पॉजिटिव चेंज लाएंगे। यह दिन फाइनेंशियल डील्स के लिए भी फायदेमंद है। दूध और चावल का दान करें और ‘ॐ सोमाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। सफेद चंदन का तिलक लगाएं। पार्टनर के साथ ओपन कम्युनिकेशन रखें।

तुला राशि

मीन में शुक्र का गोचर आपकी क्रिएटिविटी और लव लाइफ को बूस्ट करेगा। चंद्रमा के प्रभाव के चलते आपको जॉब में मेहनत करनी पड़ सकती है। यह दिन टास्क कंप्लीशन के लिए अच्छा है। सफेद फूलों की माला गाय को पहनाएं और ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें। खीर का दान करें। वर्क डेडलाइन्स को प्रायोरिटाइज करें।

वृश्चिक राशि

मंगल का कर्क में होना और सूर्य-बुध की युति आपके लिए एजुकेशन और लव लाइफ में सक्सेस का योग बना रही है। चंद्रमा का प्रभाव क्रिएटिव थिंकिंग देगा। लाल फूल भगवान हनुमान को अर्पित करें और ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स फोकस बनाए रखें।

धनु राशि

वृषभ में गुरु और मेष में सूर्य-बुध का होना आपके लिए फाइनेंशियल और फैमिली लाइफ में स्टेबिलिटी लाएगा। चंद्रमा का प्रभाव होम मैनेजमेंट में मदद करेगा। केसर का तिलक लगाएं और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 21 बार जाप करें। पीली मिठाई डोनेट करें। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

मकर राशि

मीन में शनि और कर्क में मंगल आपके लिए करियर में स्ट्रैटेजिक मूव्स का टाइम ला रहे हैं। चंद्रमा के प्रभाव के चलते कम्युनिकेशन में सावधानी बरतें। काले तिल का दान करें और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 23 बार जाप करें। गरीबों को काला कंबल डोनेट करें। ऑफिस में पॉलिटिक्स से दूर रहें।

कुंभ राशि 

मीन में शनि और राहु का प्रभाव के चलते आपको फाइनेंशियल प्लानिंग में सावधानी बरतनी होगी। सूर्य-बुध की युति कम्युनिकेशन स्किल्स को बूस्ट करेगी। नारियल पानी का दान करें और ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का 18 बार जाप करें। नीले कपड़े पहनें। बजट फॉलो करें और अनप्लांड खर्च से बचें।

मीन राशि

आपकी राशि में शुक्र, शनि, और राहु का होना आपके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करेगा। सूर्य-बुध की युति आत्मविश्वास बढ़ाएगी। सफेद गाय को रोटी खिलाएं और ‘ॐ केतुवे नमः’ मंत्र का 17 बार जाप करें। हल्दी का तिलक लगाएं। डिसीजन लेते वक्त इंट्यूशन पर भरोसा करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Numerology: 8 मई को चमकेगा इन 4 मूलांक की किस्मत का सितारा, मिलेगा नेम और फेम

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: May 07, 2025 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें