Celebrity MasterChef Ranveer Brar: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी में भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा हो लेकिन सेलिब्रिटी कुक्स फैंस को कुकिंग के साथ फुल मसाला दे रहे हैं। इस वक्त छठा हफ्ता चल रहा है और शो जल्द ही फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि दीपिका कक्कड़ हेल्थ इश्यू की वजह से सीधे ब्लैक एप्रन चैलेंज में परफॉर्म करती हुई दिखाई देंगी। वहीं अन्य सेलिब्रिटी कुक्स को कोकोनट टीम चैलेंज दिया गया। इस दौरान शेफ रणवीर बरार जो हमेशा स्पून टैप करते हुए अच्छी डिश को सेलिब्रेट करते हैं, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दोनों टीम को मिला था चैलेंज
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि गौरव खन्ना और अर्चना गौतम को कैप्टन बनाया गया। दोनों की टीम में तीन-तीन सेलिब्रिटी कुक्स शामिल हुए। गौरव की टीम में निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश और कबिता सिंह शामिल हुईं जबकि अर्चना की टीम में उषा ताई, राजीव अदातिया और फैसल शेख शामिल हुए। इस चैलेंज में दोनों टीमों को ड्रिंक, ऐपेटाइजर, मेन कोर्स और डेजर्ट बनाना था।
The efforts he put in the dish❤️✨#GauravKhanna #SpreadGKLove #CelebrityMasterChef #MasterChef pic.twitter.com/rTGEDvApsq
— GK__fanforalways (@GD__1117) March 5, 2025
---विज्ञापन---
निक्की-राजीव ने बनाया ऐपेटाइजर
चैलेंज की शुरुआत कोकोनट ड्रिंक से हुई जिसे अर्चना गौतम की टीम ने जीता। वहीं ‘ऐपेटाइजर’ डिश निक्की तंबोली और राजीव अदातिया ने बनाई। जब दोनों अपनी डिश को लेकर जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार के पास पहुंचे तो तीनों जज उनके ऐपेटाइजर से काफी इम्प्रेस हुए। शेफ रणवीर ने कहा कि वह निक्की और राजीव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: Gaurav Khanna को विनर बना सकते हैं ये 5 कारण
शेफ रणवीर ने तोड़ा रिकॉर्ड
वैसे तो इस कोकोनट टीम चैलेंज का नियम था कि दोनों टीमों को रिजल्ट आखिरी में बताया जाएगा लेकिन निक्की तंबोली और राजीव अदातिया की ऐपेटाइजर डिश से जज इतने ज्यादा इम्प्रेस हुए कि उन्होंने दोनों को अपने पास बुलाया और पहले डराते हुए बाद में उनकी सराहना की। शेफ रणवीर ने इस मौके पर दोनों हाथों से स्पून टैप किया और कहा कि वह पहली बार ऐसा कर रहे हैं। वहीं फराह खान ने निक्की और राजीव के हाथ को चूमा। वहीं शेफ विकास ने कहा कि ऐपेटाइजर उनकी अभी तक की सबसे बेस्ट डिश है। इस तारीफ को हासिल करने के बाद निक्की और राजीव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
She’s simply a Rockstar🥹❤️#NikkiTamboli what are you??!!!#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/wRV22VUy44
— Nikks (@BAC5290) March 4, 2025
किस टीम को मिली हार?
गौरतलब है कि शेफ रणवीर बरार स्पून टैप तब करते हैं जब उन्हें किसी की डिश बहुत ज्यादा पसंद आती है। वहीं बात करें मेन कोर्स की इसे तेजस्वी प्रकाश और उषा ताई ने बनाया था, जिसमें से तेजू की डिश पास हुई। डेजर्ट में फैसल शेख बाजी मार ले गए और गौरव खन्ना पीछे रह गए। इस तरह अर्चना गौतम की टीम कोकोनट चैलेंज में विनर बन गई जबकि गौरव खन्ना की टीम हार गई।