---विज्ञापन---

दुनिया का सबसे ऊंचा Clock Tower, ऊंचाई 1476 फीट और खूबसूरत डिजाइन, 6KM दूर से देगा दिखाई

World Tallest Clock Tower Update: दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा क्लॉक टॉवर बन रहा है, जिसे 2027 में दुनिया के लिए खोल दिया जाएगा। प्रोजेक्ट लॉन्च हो गया है, लेकिन इसकी खूबसूरती और खासियतें अभी से सामने आने लगी हैं। आप भी जानिए इस टॉवर के बारे में...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 11, 2024 12:18
Share :
World Tallest Clock Tower The Aeternitas Tower
World Tallest Clock Tower The Aeternitas Tower

World Tallest Clock Tower Dubai: दुनियाभर में कई गगनचुंबी इमारतें हैं। आपने दुबई का बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) देखा होगा। अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (The Empire State Building), ब्रिटेन का बिग बेन (Big Ben) देखा होगा, लेकिन अब आप देखेंगे दुनिया का सबसे ऊंचा क्लॉक टॉवर (Clock Tower), जो दुबई में बनने जा रहा है।

पिछले हफ्ते सऊदी अरब (Saudi Arab) ने एक इवेंट में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, जिसका नाम है एटरनिटास टॉवर (The Aeternitas Tower) है। इसका निर्माण कार्य चल रहा है और इसे साल 2027 में दुनिया के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस टॉवर के खुलते ही सऊदी अरब के इतिहास में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी और यह दुबई के सबसे ऊंची दूसरी बिल्डिंग मरीना (Marina 101) से 25 मीटर ऊंची होगी। मरीना की ऊंचाई 425 मीटर है।

 

6 किलोमीटर दूर से दिखाई देगी घड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी डेवलपर लंदन गेट के मीडिया को-ऑर्डिनेअर टॉम हिल ने बताया कि उनके सहयोग से स्विस लक्जरी घड़ी निर्माता फ्रैंक मुलर द्वारा बनाया जा रहा एटरनिटास टॉवर, रिहायशी इमारत होगा, जो लंदन के बिग बेन से 4 गुना अधिक ऊंचा होगा। इन दोनों के बीच 22 मीटर (72 फीट) का अंतर है। यह टॉवर अमेरिका की द एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से 70 मीटर ऊंचा होगा। ऊंचाई के कारण इस टॉवर पर लगने वाली घड़ी 6 किलोमीटर दूर से दिखाई देगी। यह घड़ी 40 मीटर (131 फीट) लंबी और 30 मीटर (98 फीट) चौड़ी होगी।

 

क्लॉक टॉवर की खासियतें…

रेजिडेंशियल टॉवर
ऊंचाई 450 मीटर (1,476 फीट)
24 घंटे वैलेट-पोर्टर
649 यूनिट्स
विला-मेंशन डुप्लेक्स
3 बेडरूम अपार्टमेंट
जिम, स्पा सेंटर
पैडल कोर्ट, योगा स्टूडियो
स्विमिंग पूल
म्यूजिक रूम
लाइब्रेरी
म्यूजियम

First published on: Apr 11, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें