---विज्ञापन---

दुनिया में सबसे बड़े होठों का महिला ने बनाया रिकॉर्ड, नए रिकॉर्ड के लिए बढ़वा रही शरीर का एक और अंग

Woman With Biggest Lips in The World Will Set New Record: एंड्रिया इवानोवा... 25 साल की इस लड़की का दावा है कि उसके होठ दुनिया में सबसे बड़े हैं। इसके लिए लड़की ने हजारों यूरो खर्च किए हैं। अब इस लड़की के सिर पर अलग रिकॉर्ड बनाने का फितूर सवार हो गया है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 16, 2024 09:39
Share :
Girl with Heavy Lips
Girl with Heavy Lips

Woman With Biggest Lips in The World Will Set New Record: एंड्रिया इवानोवा… 25 साल की इस लड़की का दावा है कि उसके होठ दुनिया में सबसे बड़े हैं। इसके लिए लड़की ने हजारों यूरो खर्च किए हैं। अब इस लड़की के सिर पर अलग रिकॉर्ड बनाने का फितूर सवार हो गया है। उसका कहना है कि वो अब दुनिया के सबसे बड़े गाल (Cheeks) बनाएगी। एंड्रिया अब तक गाल की हड्डी के फिलर पर लगभग 1,600 पाउंड खर्च कर चुकी हैं। साथ ही ठुड्डी, जबड़े और होंठों पर भी फिलर लगा चुकी हैं, लेकिन डॉक्टर उसके चेहरे पर फिलर लगाने को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि यह घातक हो सकता है।

इतनी रकम कर दी खर्च

न्यूज साइट द मिरर के अनुसार, बल्गेरियाई सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एंड्रिया ने 2018 में अपने चेहरे पर कॉस्मेटिक काम करवाना शुरू कर दिया था। उनका लक्ष्य था कि वो एक ब्रेट्ज गुड़िया की तरह दिखे। इसके लिए एंड्रिया ने सबसे पहले केवल लिप फिलर पर 8,000 यूरो खर्च किए थे। इस नए रिकॉर्ड के लिए पुरस्कार पर एंड्रिया अपनी नजरें गड़ाए रखी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः 800 साल पुराने पेड़ को काट डाला, लोग बोले- अब आएगी बड़ी आपदा

डॉक्टरों ने दी है चेतावनी

इसके लिए उसने ज्यादा इंजेक्शन लगाने के बारे में डॉक्टरों की चेतावनी को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में सबसे बड़े होठों के अलावा सबसे बड़ी गालों की हड्डियां भी चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अब तक अपने गालों में चार हयालूरोनिक एसिड इंजेक्शन लगवाए हैं, लेकिन मैं दो और इंजेक्शन लगवाऊंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः सो कर उठते ही कमरे में दिखे हजारों ‘लेडी बर्ड्स’ कीड़ों से डरी महिला घर छोड़ने को हुई मजबूर

नए रिकॉर्ड पर है नजर

हालांकि अब उनकी नजरें अपने आकर्षक गालों के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने पर टिकी हैं। उन्होंने कहा कि इलाज की उपचार प्रक्रिया के लिए मुझे अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार से दबाव से बचना है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य मॉडल बनाना है। मेरे होंठ अभी भी उतने बड़े नहीं हैं और मैं उन्हें और ज्यादा बड़ा करना चाहती हूं। हर महीने मुझे और ज्यादा फिलर्स मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कितने रुपये खर्च हो गए, इसका मुझे अंदाजा भी नहीं है।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 10, 2023 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें