TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Israel Hamas War : क्या हमास को नेस्तनाबूत कर देगा इजरायल? गाजा सीमा पर तैनात किये सैकड़ों टैंक

Israel Hamas War: गाजा में घनी आबादी वाला शहर है और दूसरी समस्या यह है कि यहां सुरंगों का जाल है, जिसके अंदर से हमास के आतंकी सेना को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में गाजा में इजरायली सेना लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 19, 2023 23:24
Share :
क्या हमास को नेस्तनाबूत कर देगा इजरायल।

Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब विनाशकारी होने वाला है। लगता है इजरायल ने हमास को नेस्तनाबूत करने का मन बना लिया है। क्योंकि अब इजरायल ने गाजा पट्टी की सीमा पर सैन्य हलचल बढञ दी है। गाजा की सीमा पर इजरायल ने टैंकों और सेना को तैनात कर दिया है। इससे साफ समझा जा सकता है कि गाजा पर इजरायल जमीनी हमला करने जा रहा है। इजरायली सेना को अब सिर्फ आदेश का इंतजार है, जिसके बाद सेना गाजा शहर में घुसकर हमास को नेस्तनाबूत करने के काम में जुट जाएगी।

एएनआई की खबर के मुताबिक, गाजा पर जमीनी हमले को लेकर गुरुवार को दक्षिण इजरायल में सीमा के पास सैकड़ों इजरायली टैंक तैनात किए गए हैं। सैन्य प्रतिष्ठान और सैन्य शीर्ष अधिकारी फिलहाल, देश की राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। इजरायली टैंक और बख्तरबंद वाहनों पर सवार सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। इसको देखकर लगता है कि गाजा में हमास पर जमीनी हमला होने वाला है।

यह भी पढ़ें : बचपन में अंकल से सुनी कहानी, अब ढूंढ निकाला हिटलर का ‘खजाना’

इजरायल ने लेबनान को दिया मुंहतोड़ जवाब
इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने बताया कि लेबनानी इलाकों से लॉन्च किए गए नौ में से चार रॉकेटों को नाकाम कर दिया है। साथ ही कहा कि लेबनान से इजरायली फोर्स की ओर कई टैंक रोधी मिसाइलें दागी गईं हैं। आईडीएफ ने कहा कि लेबनानी हमलों के जवाब में इजरायली बलों ने लेबनान में उस जगह को निशाना बनाया, जहां से इजरायल में रॉकेट दागे गए थे और टैंक फायर का उपयोग करके हिजबुल्लाह आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भी हमला किया गया था।

इजरायली सेना को कहां मुश्किल होगी
गाजा में घनी आबादी वाला शहर है और दूसरी समस्या यह है कि यहां सुरंगों का जाल है, जिसके अंदर से हमास के आतंकी सेना को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में गाजा में इजरायली सेना लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि इजरायल ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि वह गाजा पर हमास के खात्मे के लिए जमीनी हमला करेगा। खुद इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता का मानना है कि उनकी सेना सुरंग नेटवर्क के कुछ हिस्सों पर हमला कर रही है, लेकिन यह एक आसान लड़ाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : पुतिन के न्यूक्लियर ब्रीफकेस ‘चेगेट’ की तस्वीर आई सामने, एक ‘कोड’ से कर सकते हैं दुश्मन पर अटैक

 

First published on: Oct 19, 2023 11:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version