---विज्ञापन---

कौन है रॉबर्ट कार्ड जिसने अमेरिका में उतार दिया 22 लोगों को मौत के घाट?

Who is Robert Card killed 22 people in America: रॉबर्ट हेलुसिनेशन(मतिभ्रम) नाम की मानसिक बीमारी का शिकार है। इसके लिए उसका मेंटल हॉस्पिटल में भी इलाज चला था। इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 26, 2023 16:52
Share :
कौन है रॉबर्ट कार्ट जिसने अमेरिका में उतार दिया 22 लोगों को मौत के घाट?

Who is Robert Card killed 22 people in America: संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के लेविस्टन शहर में एक सामूहिक गोलीबारी की घटना में कम से कम 22 लोग मारे गए और लगभग 60 अन्य घायल हो गए। यह घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने सामूहिक गोलीबारी के करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। उसका नाम रॉबर्ट कार्ड है। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट एक रजिस्टर्ड गन इंस्ट्रक्टर है और अमेरिका में रिजर्व सैनिक है। वह लोगों को बताता था कि बंदूक को कैसे चलाया जाता है।

पुलिस ने उसकी कई फोटो जारी कीं

जब रॉबर्ट कार्ड लेविस्टन में मास शूटिंग कर रहा था, उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने उसकी कई फोटो जारी की हैं, जिसमें वह अपनी राफल के साथ नजर आ रहा है। साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर उसके बारे में किसी पता चले तो हमें सूचना दें। सुरक्षा अधिकारी माइक सॉसचुक ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच करने और कार्ड का पता लगाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पूरे राज्य में तैनात हैं।

---विज्ञापन---

रॉबर्ट हेलुसिनेशन मानसिक बीमारी का है शिकार

रॉबर्ट हेलुसिनेशन(मतिभ्रम) नाम की मानसिक बीमारी का शिकार है। इसके लिए उसका मेंटल हॉस्पिटल में भी इलाज चला था। इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वहीं, पुलिस ने भी उसको ढूंढने के लिए फेसबुक पर उसकी तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह बॉलिंग एली के अंदर राइफल ले जा रहा था।

वहीं, लॉ इनफोर्समेंट अधिकारियों ने जानकारी साझा की कि रॉबर्ट को अजीब आवाजें सुनाई देती थीं। उसने कुछ दिन पहले सैको में नेशनल गार्ड बेस को भी गोली मारने की धमकी दी थी। इसी साल गर्मियों में रॉबर्ट को दो हफ्तों के लिए मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट का दो बार तलाक हो चुका है और वह तीन बच्चों का पिता है। वहीं, उसका घरेलू हिंसा और अन्य गंभीर अपराध से नाता रहा है। पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 26, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें