---विज्ञापन---

VIDEO: पाताल से निकली आग, 20 हजार लोग गर्म पानी को तरसे; लगाई गई इमरजेंसी

Volcanic Eruption Iceland Declared Emergency: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इमरजेंसी लगा दी गई है। यहां 20 हजार से ज्यादा लोग गर्म पानी को तरस रहे हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 11, 2024 13:06
Share :
volcanic eruption iceland emergency
volcanic eruption iceland emergency : आइसलैंड में लगाई गई इमरजेंसी

Volcanic Eruption Iceland Declared Emergency Reykjanes Peninsul: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट होने से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ज्वालामुखी से निकल रहे लावा की वजह से गर्म पानी की पाइपों को नुकसान पहुंच रहा है। इस स्थिति को देखते हुए आइसलैंड में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

गर्म पानी और बिजली का सीमित उपयोग करने का आग्रह

---विज्ञापन---

रेक्जेन्स प्रायद्वीप में रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने गर्म पानी और बिजली का उपयोग सीमित करें, क्योंकि पाइपों को ठीक करने में कई दिन लग सकते हैं। आशंका है कि अगर लावा का बहना जल्द ही कम नहीं हुआ तो स्वार्टसेंगी पावर स्टेशन के करीब की अन्य महत्वपूर्ण पाइपलाइनें प्रभावित हो सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/C3MijWRyL-M/?igsh=MTdpcTI1ejR4dHk5dw%3D%3D&img_index=1

---विज्ञापन---

दिसंबर के बाद तीसरा विस्फोट

दिसंबर के बाद से प्रायद्वीप पर यह तीसरा ज्वालामुखी विस्फोट है। पहला विस्फोट पिछले साल 18 दिसंबर को हुआ था। इससे पहले यहां भूकंप आया था। दूसरी बार, ज्वालामुखी में विस्फोट इस साल जनवरी में हुआ। तीसरा विस्फोट 8 फरवरी को हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर 3 किमी लंबी (1.8 मील) दरार दिखाई दे रही है। लावा बहकर सड़कों तक पहुंच गया है। हर तरफ राख ही राख है।

यह भी पढ़ें: क्या दूसरे ग्रहों पर भी होता है ज्वालामुखी विस्फोट? वैज्ञानिकों को पता चली हैरान करने वाली बात

गर्म पानी को तरसे 20 हजार लोग

आइसलैंड के नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक, 20 हजार से अधिक लोगों को गर्म पानी मिलना बंद हो गया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 20 हजार से अधिक लोगों को गर्म पानी की आपूर्ति की गारंटी कैसे दी जाए। बताया जाता है कि एक्सपर्ट्स ने पहले ही ज्वालामुखी फटने की चेतावनी दे दी थी।

यह भी पढ़ें: Explainer: जापान में क्यों आते हैं इतने भूकंप? किस तरह इस आपदा का सामना करता है यह देश?

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 11, 2024 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें