US President Canadian PM Deal on Terrif: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने के बाद से ही लगातार कड़े फैसले ले रहे है, जिनका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा हैं। ऐसा ही एक फैसला उन्होंने कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का लिया, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगाया तो कनाडा ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाने लगाने का ऐलान कर दिया।
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा PM ट्रूडो से बात की तो दोनों के बीच डील हुई। ट्रंप को झुकना पड़ा और कनाडा को टैरिफ से 30 दिन की राहत देनी पड़ी। वहीं बदले में ट्रूडो ने फेंटेनाइल की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का वादा किया। साथ ही अमेरिका कनाडा बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई, लेकिन ट्रंप ने फेंटेनाइन की तस्करी और अवैध प्रवासियों को रोकने में फेल होने पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी भी दी।
I just had a good call with President Trump. Canada is implementing our $1.3 billion border plan — reinforcing the border with new choppers, technology and personnel, enhanced coordination with our American partners, and increased resources to stop the flow of fentanyl. Nearly…
---विज्ञापन---— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 3, 2025
ट्रैरिफ लगाने से क्या असर पड़ा?
बता दें कि दूसरे देश से कोई प्रोडक्ट मंगवाने (Export आयात) पर लगाया जाने वाला टैक्स टैरिफ कहलाता है। ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, क्योंकि इससे अमेरिका की इकोनॉमी को ग्रोथ मिलती। टैक्स रेवेन्यू बढ़ता और लोगों को रोजगार मिलता। फेंटेनाइल की तस्करी से निपटने के लिए ट्रंप ने यह कदम उठाया था, लेकिन टैरिफ लगने से कनाडा और मैक्सिको से आने वाले फल, सब्जियां, बीयर, वाइन, लकड़ी, अनाज और अन्य सामान महंगे हो जाते।
कार मैन्युफैक्चिरंग सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ता, जिससे कनाडा में कारें महंगी हो जाती हैं। इसलिए ट्रूडो ने अमेरिका पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद कदम पीछे हटाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि टैरिफ युद्ध दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। यह वह नहीं है जो हम चाहते हैं, लेकिन अगर वह आगे बढ़ते हैं, तो हम भी कार्रवाई करेंगे।
🚨CANADA SURRENDERS, TRUMP WINS AGAIN:
After a phone call with President Trump, Canada PM Justin Trudeau announced the following $1.3 billion border plan:
– Nearly 10,000 troops dispatched to safeguard the border under Trump’s pressure
– Trudeau concedes: 30-day delay on US… pic.twitter.com/NUsqAMMMfF— Benny Johnson (@bennyjohnson) February 3, 2025
ट्रंप और ट्रूडो के बीच क्या बातचीत हुई?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से अच्छी बातचीत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के निर्यात पर लगाए गए 25% टैरिफ को कम से कम 30 दिन के लिए टाल रहे हैं, क्योंकि दोनों नेताओं ने अवैध प्रवासियों और फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए काम करने पर सहमति व्यक्त की। कनाडा नए हेलिकॉप्टरों, टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी के साथ बॉर्डर को मजबूत करने के लिए 1.3 बिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा।
फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए संसाधन बढ़ाए जाएंगे। लगभग 10,000 फ्रंटलाइन कर्मी सीमा की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। कनाडा कार्टेल को आतंकवादियों के रूप में सूचीबद्ध करेगा। बॉर्डर पर 24 घंटे नजर रखेगा। क्राइम, फेंटेनाइल और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कनाडा-US जॉइन स्ट्राइक फोर्स बनाएंगे। एक नए खुफिया निर्देश पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके लिए 200 मिलियन डॉलर का सहयोग दिया जाएगा।