जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही बातचीत होगी। इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के लिए भारत के अलावा दो और चुनौतियां हैं।
यूएस खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, अगले एक साल तक पाकिस्तान को सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें बलूच और तालिबान से मिल रही चुनौती अहम है। जहां इनकी वजह से पाकिस्तानी सेना के जवान मारे जा रहे हैं तो वहीं सिंध में भी अलगाववाद अपना पैर जमा रहा है। भारत से विवाद के बीच इन चुनौतियों के सिर उठाने को पाकिस्तानी रणनीतिकार एक पैटर्न मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें : यूएन में पानी के लिए फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत ने बताया- सिंधु जल समझौता क्यों किया सस्पेंड?
भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व और स्थायित्व के लिए खतरा मानता है। लिहाजा, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को और ज्यादा आधुनिक बना रहा है, ताकि भारत की पारंपरिक युद्ध में कुशलता को हैंडल किया जा सके। इस प्रयास में उसे चीन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आर्थिक और सैन्य रूप से चीन पाकिस्तान की भारत विरोधी तैयारियों में खुलकर निवेश कर रहा है।
भारत के लिए पाकिस्तान छोटी समस्या
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दरअसल पाकिस्तान को अपनी छोटी समस्या मानता है। सुरक्षा के लिहाज से भारत का मुख्य सरोकार चीन को लेकर है, जिसे वो अपना मुख्य प्रतिद्वंदी मानता है। भारत पाकिस्तान के साथ सैन्य और कूटनीतिक संबंध को सिर्फ मैनेज करना चाहता है।
दक्षिण एशिया में सैन्य विस्तार के एजेंडे पर काम कर रहा चीन
भारत एक सोची समझी रणनीति के तहत तालिबान को अपने साथ लेकर चल रहा है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने और मानवीय साझेदारी के साथ आर्थिक विकास में सहयोगी की भूमिका निभाकर वो अफगानिस्तान को अपने साथ बनाए रखने की रणनीति पर चल रहा है। इस रिपोर्ट में चीन के बारे में कहा गया है कि चीन दक्षिण एशिया में सैन्य विस्तार के एजेंडे पर काम कर रहा है। इसके तहत चीनी सेना (PLA) बर्मा, पाकिस्तान और श्रीलंका में मिलिट्री बेस बनाने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान ने IndiGo विमान को नहीं दिया रास्ता तो IAF ने इस तरह कराई लैंडिंग’, इंडियन एयरफोर्स का सामने आया बयान