INDIA से नफरत करते थे मोहम्मद अली जिन्ना भी, ‘भारत’ को लेकर क्या थी राय? पढ़िये- Inside Story
घोषणा के दौरान मौजूद थे कई गणमान्य
INDIA vs BHARAT मामले पर पाकिस्तान का बड़ा दावा, कहा- हम अपना लेंगे ‘इंडिया’ नाम
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि 2 सितंबर को तमिलनाडु में एक आयोजन के दौरान उधयनिधि स्टालिन ने एक बयान में कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है। कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। उन्होंने अपने बयान में यहां तक कहा दिया कि मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सिर्फ सनातन धर्म का विरोध नहीं करना है, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।
---विज्ञापन---