---विज्ञापन---

INDIA से नफरत करते थे मोहम्मद अली जिन्ना भी, ‘भारत’ को लेकर क्या थी राय? पढ़िये- Inside Story

INDIA vs BHARAT Row: जी-20 सम्मेलन के लिए आ रहे नई दिल्ली आ रहे विदेशी मेहमानों को भेजे संदेश में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने के बाद INDIA नाम को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार 18-22 सितंबर […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 6, 2023 09:27
Share :
Pakistan creator Muhammad Ali Jinnah
Pakistan creator Muhammad Ali Jinnah

INDIA vs BHARAT Row: जी-20 सम्मेलन के लिए आ रहे नई दिल्ली आ रहे विदेशी मेहमानों को भेजे संदेश में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने के बाद INDIA नाम को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार 18-22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र में बिल लाकर INDIA को पूरी तरह हटाकर सिर्फ भारत नाम रखेगी। इसके बाद INDIA का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

साउथ एशिया इंडेक्स के एक्स हैंडल से ट्वीट में कहा गया है कि भविष्य में यदि भारत पूरी तरह से ‘भारत’ को अपना कर ‘INDIA’ को खारिज करता है तो पाकिस्तान इस पर दावा करेगा’ ऐसे में पाकिस्तान के संस्थापक और पहले गवर्नर-जनरल मुहम्मद अली जिन्ना का जिक्र किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने भी INDIA नाम को लेकर आपत्ति जताई है।

---विज्ञापन---

नाम को लेकर कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए थे जिन्ना

यहां पर बता दें कि 1947 में भारत की आजादी के एक महीने बाद मोहम्मद अली जिन्ना ने एक कला प्रदर्शनी का मानद अध्यक्ष बनने के लिए लुईस माउंटबेटन के निमंत्रण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि निमंत्रण पत्र में देश को संदर्भित करने के लिए हिंदुस्तान के बजाय INDIA का इस्तेमाल किया गया था।

जिन्ना ने भ्रामक बताया था INDIA नाम को

उस समय मोहम्मद अली जिन्ना ने बाकायदा एतराज जताते हुए माउंटबेटन को लिखा था कि यह बहुत दुख की बात है कि कुछ रहस्यमय कारणों से हिंदुस्तान ने ‘INDIA’ शब्द अपनाया है जो निश्चित रूप से भ्रामक है और भ्रम पैदा करने वाला है। माना जाता है कि वह भारत नाम को भी पसंद नहीं करते थे, बल्कि वह अपने संबोधन में हमेशा ‘हिंदुस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करते थे।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि संविधान में INDIA और भारत दोनों तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली हुई है। यह बात कुछ वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है। बताया जा रहा है कि केंद्र में सत्तासीन एनडीए सरकार अब INDIA शब्द को हटाकर सिर्फ भारत करने जा रही है। इसको लेकर जहां विपक्ष हमलावर है तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया मिल रही है।

INDIA vs BHARAT मामले पर पाकिस्तान का बड़ा दावा, कहा- हम अपना लेंगे ‘इंडिया’ नाम

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्व में कई शहरों और जिलों के नाम बदले हैं। खासकर केंद्र सरकार ने मुस्लिमों के नाम पर रखे जिलों और शहरों का नाम बदला गया है, जिसके बाद वहां के अल्पसंख्यक नाराज हैं।

म्यांमार ने किया धोखेबाज पाकिस्तान की करतूत का पर्दाफाश, चीन भी लपेटे में; लगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाग

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित न्यूज समाचार चैनल का कहना है कि भारत सरकार INDIA का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर रही है, इसके लिए जल्द ही एक प्रस्‍ताव देश की संसद में पेश होने वाला है। चैनल के अनुसार, भारत में संसद का विशेष सत्र इसीलिए बुलाया गया है, जो आगामी 18 से 22 सितंबर के बीच होगा।

दिल्ली में टूट गया 85 वर्षों का गर्मी का रिकॉर्ड, जानिये- कैसे है ‘पाकिस्तान’ जिम्मेदार; IMD ने जताई चिंता

… तो BRICS का नाम भी बदलना होगा

चैनल का यह भी कहा है कि भारत लगातार मुस्लिमों के नाम पर रखे गए शहरों के नामों को बदला जिससे वहां के अल्‍पसंख्‍यक बेहद नाराज हैं। एक रूसी पत्रकार के हवाले से लिखा गया है कि अब तो BRICS का नाम भी बदलना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि हाल ही में तुर्की ने अपने देश के नाम बदलकर तुर्किए रखा है और INDIA अपना नाम बदलकर भारत कर सकता है।

 

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 06, 2023 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें