TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

समंदर में नया कोल्ड वॉर! अमेरिका ने 3 दिन में तीसरे तेल टैंकर को रोककर शेखी बघारी, सामने आया Video

अब कैरेबियन में यूएस फोर्सेज की बिल्डअप तेज हो गया. अमेरिका के इस कदम से रूस चिढ़ा हुआ है लेकिन ब्रिटेन जैसे एलाइज सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच भारत ने भी भारतीय क्रू की सेफ्टी पर नजर बनाए रख है, कुल मिलाकर समंदर में नया कोल्ड वॉर छिड़ गया है.

अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर जब्त कर लिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का वेनेजुएला ऑयल पर सख्ती वाला अभियान जारी है. यूएस साउदर्न कमांड के मुताबिक, मरीन्स और नेवी ने प्री-डॉन ऑपरेशन में 'ओलिना' टैंकर कब्जे में लिया. इस कार्रवाई के बाद कमांड ने कहा, 'क्रिमिनल्स के लिए कोई सेफ हेवन नहीं.' होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोम ने अनक्लासिफाइड वीडियो शेयर कर बताया कि कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल वॉटर्स में इसे इंटरसेप्ट किया.

क्रिस्टी नोम ने बताया कि ये सैंक्शंड ऑयल ले जाते घोस्ट फ्लीट का हिस्सा था, वेनेजुएला से निकला था. कोस्ट गार्ड ने समंदर पर कंट्रोल साबित किया. नोम ने डिफेंस-जस्टिस एजेंसीज के कोऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा, 'घोस्ट फ्लीट्स जस्टिस से नहीं बचेंगी, नार्को-टेरर फंडिंग काटेंगे.' मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद वेनेजुएला ऑयल कंट्रोल अपने हाथ में लेने के बाद ये ट्रंप सरकार लगातार ऐसा ऑपरेशन कर रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘नेतनयाहू को किडनैप कर मुकदमा चलाए अमेरिका…’ पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का विवादित बयान

---विज्ञापन---

दो दिन पहले रशियन फ्लैग 'मरिनेरा' पकड़ा गया, जिसमें 3 भारतीय क्रू भी शामिल था. इस कार्रवाई के बाद रूस ने विरोध जताते हुए कहा के अमेरिका की ये हरकत 'दूसरे देश के जहाज पर अवैध कब्जा है .' मॉस्को ने क्रू को रिलीज करने की मांग की. ट्रंप की ये पॉलिसी वेनेजुएला को घुटनों पर ला रही. मादुरो रीजिम के ऑयल से क्रिमिनल नेटवर्क्स को पैसा मिल रहा था.

अब कैरेबियन में यूएस फोर्सेज की बिल्डअप तेज हो गया. अमेरिका के इस कदम से रूस चिढ़ा हुआ है लेकिन ब्रिटेन जैसे एलाइज सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच भारत ने भी भारतीय क्रू की सेफ्टी पर नजर बनाए रख है, कुल मिलाकर समंदर में नया कोल्ड वॉर छिड़ गया है.


Topics:

---विज्ञापन---