Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

US: यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या, बाइक सवार बदमाश ने मारी गोली

Brian Thompson Murder: पुलिस के अनुसार हत्यारे की पहचान की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज से उसका स्क्रेच बनवाने की तैयारी की जा रही है।

ब्रायन थॉम्पसन
America News: अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्हें हिल्टन होटल के बाहर गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हत्यारा बाइक पर आया था, उसने अपने मुंह पर काले रंग का नकाब बांध रखा था। पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय ब्रायन थॉम्पसन पर उस समय हमला हुआ जब वह हिल्टन होटल के बाहर खड़े थे। हत्याकांड के बाद होटल और आसपास एक किलोमीटर से अधिक के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्यारे ने पीठ पर एक बैग टांग रखा था। उसकी हाइट 5 फीट से अधिक थी। न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार हत्यारे ने ब्रायन के सीने में गोली मारी थी। गोली लगने के बाद ब्रायन बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़े। ये भी पढ़ें: बीवी के चक्‍कर में लगा द‍िया पूरे देश में मार्शल लॉ? जानें कौन हैं दक्ष‍िण कोर‍िया के राष्‍ट्रपत‍ि की पत्‍नी Kim Keon

ब्रायन का काफी ज्यादा बह चुका था खून

जानकारी के अनुसार ब्रायन को गंभीर हालत में समीप के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार ब्रायन का बहुत ज्यादा खून बह चुका था। उसके सीने में गोली लगने से उनकी कई नसें फट चुकी थीं और अस्प्ताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दमतोड़ दिया।

बनाया जा रहा हत्यारे का स्केच

पुलिस के अनुसार हत्यारे की पहचान की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज से उसका स्क्रेच बनवाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हत्यारा वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल के पास में मौजूद गली में होकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रायन थॉम्पसन की कंपनी यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप का बुधवार को वार्षिक निवेशक सम्मेलन था। ये भी पढ़ें: 28000 करोड़ चुकाओ, नहीं तो सजा ए मौत! कौन हैं Miss Lan? दुनिया के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में दोषी


Topics:

---विज्ञापन---