TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ukraine Drone Attack: मॉस्को में ड्रोन अटैक से हड़कंप, दूर तक सुनी गई विस्फोट की आवाज

Russia-Ukraine War: डेढ़ साल बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। करीब-करीब रोजाना दोनों ओर से जमकर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इससे अधिक नुकसान यूक्रेन का हो रहा है। उसके कई शहर के इलाके पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। रोज ही जान-माल की हानि हो रही है। वहीं, […]

Ukraine Drone Attack
Russia-Ukraine War: डेढ़ साल बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। करीब-करीब रोजाना दोनों ओर से जमकर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इससे अधिक नुकसान यूक्रेन का हो रहा है। उसके कई शहर के इलाके पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। रोज ही जान-माल की हानि हो रही है। वहीं, जारी युद्ध के बीच पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन के ओडेसा, रेनी और इजमेल में बंदरगाह के बुनियादी ढांचे पर हमला किया था, जिससे इन इलाकों में भारी क्षति हुई थी। अब यूक्रेन पर ड्रोन के जरिये रूस की राजधानी मॉस्को पर हमले का आरोप लगा है, हालांकि रूस ने ड्रोन हमले को असफल करने का दावा किया है। यूक्रेन पर आधा दर्जन बार ड्रोन हमले के आरोप रूस लगा चुका है। इसी कड़ी में रायटर्स न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर आ रही है कि एक यूक्रेनी सैन्य ड्रोन ने मध्य मॉस्को में एक इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस हमले के चलते रूस की राजधानी पर मानवरहित हवाई वाहनों द्वारा किए गए नवीनतम हमले में एक विस्फोट हुआ जो शहर के व्यापारिक इलाकों में भी सुना गया। इस हमले के बाबत मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा है कि वायु रक्षा प्रणालियों ने शुक्रवार सुबह एक ड्रोन को मार गिराया था, जिसका मलबा एक्सपो सेंटर पर गिरा था। ऐसे में यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूसी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की बात सही नहीं लगती है। उधर, रूसी मीडिया आउटलेट्स द्वारा जारी एक वीडियो में शहर में गगनचुंबी इमारतों के बगल में घना धुआं उठता नजर आ रहा है। इसके अलावा, रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन ने मॉस्को और मॉस्को क्षेत्र में स्थित वस्तुओं के खिलाफ एक मानव रहित हवाई वाहन का उपयोग करके स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4 बजे ड्रोन हमला किया।
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि इसके बाद वायु रक्षा हथियारों के संपर्क में आने के बाद यूएवी ने अपना उड़ान पथ बदल दिया और मॉस्को के क्रास्नोप्रेसनेस्काया तटबंध क्षेत्र में एक गैर-आवासीय इमारत पर गिर गया, जिसका मलबा मिला है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की जंग को डेढ़ साल के करीब हो गए हैं, लेकिन कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है।

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.