---विज्ञापन---

Charter plane crash VIDEO: मलेशिया में चार्टर प्लेन एक्सप्रेस-वे पर क्रैश, हादसे में पायलट समेत सभी यात्रियों की मौत

Malaysia plane crash: मलेशिया में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुआलालंपुर के उत्तर में एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फिर भीषण आग लग गई। प्लेन […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 17, 2023 19:23
Share :
Kuala Lumpur, Malaysia, Malaysia plane crash, Langkawi International Airport, Selangor police
Malaysia plane crash

Malaysia plane crash: मलेशिया में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुआलालंपुर के उत्तर में एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फिर भीषण आग लग गई। प्लेन में दो क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर बैठे थे। वहीं, मृतकों में दो कार और बाइक सवार शामिल हैं, जो हादसे में वक्त सड़क से गुजर रहे थे।

देखिए प्लेन क्रैश का वीडियो…

---विज्ञापन---

सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर करनी थी लैंडिंग

मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान में छह यात्री और दो क्रू मेंबर लैंगकॉवी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए थे। प्लेन सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। विमान का सुबंग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क दोपहर 2.47 बजे पर हुआ और लैंडिंग की मंजूरी 2:48 बजे दी गई।

अचानक टूट गया संपर्क, कोई इमरजेंसी कॉल नहीं

इस बीच अचानक प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंड करने लगा। तभी प्लेन कार और बाइक से टकरा और उसमें आग लग गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर ने दोपहर 2:51 बजे दुर्घटनास्थल से धुआं निकलता देखा। पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल भी नहीं दिया था।

Kuala Lumpur, Malaysia, Malaysia plane crash, Langkawi International Airport, Selangor police

Malaysia plane crash victims

परिवहन मंत्रालय को सौंपी गई जांच

सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने कहा कि विमान एक कार और मोटरसाइकिल से टकरा गया। कार और बाइक पर एक-एक लोग सवार थे। फॉरेंसिक डिमार्टमेंट के कर्मी प्लेन के अवशेषों को इकट्ठा करने में जुटे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। खान ने आगे कहा कि परिवहन मंत्रालय घटना की जांच करेगा।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट के बाथरूम में अचानक हुई बंद हुई पायलट की सांसें, जानें कैसे बची 271 पैसेंजर्स की जान

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 17, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें