---विज्ञापन---

क्या है Haikui, जिसने ताइवान में मचाई तबाही, फ्लाइट-ट्रेन ठप और 4 हजार लोगों का हुआ रेस्क्यू

Typhoon Haikui in Taiwan: ताइवान में तूफान हाइकुई (Typhoon Haikui) कहर बरपा रहा है। तूफान ने रविवार को पूर्वी ताइवान में दस्तक दी। इसके बाद मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों पर सैलाब आ गया। 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। इससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। हजारों घर अंधेरे में डूब […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 3, 2023 17:34
Share :
Typhoon Haikui, Taiwan, Typhoon
Typhoon Haikui

Typhoon Haikui in Taiwan: ताइवान में तूफान हाइकुई (Typhoon Haikui) कहर बरपा रहा है। तूफान ने रविवार को पूर्वी ताइवान में दस्तक दी। इसके बाद मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों पर सैलाब आ गया। 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। इससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। हजारों घर अंधेरे में डूब गए हैं। जानकारी के अनुसार, चार साल बाद लोगों ने ऐसा तूफान देखा है। तटवर्ती इलाकों से करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। ताइवान की दो प्रमुख एयरलाइंस यूएनआई एयर और मंदारिन एयरलाइंस ने सभी उड़ानें कैंसल कर दी है। हाइकुई तूफान का खतरा चीन और फिलीपींस पर भी मंडरा रहा है।

शनिवार देर रात तूफान का लैंडफाल

ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने कहा कि तूफान हाइकुई ने 2 सितंबर की देर रात 3:40 बजे दस्तक दी है। यह रविवार की दोपहर में पूर्वी ताइवान के एक पहाड़ी काउंटी तटीय ताइतुंग पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के डर से लोग डरे-सहमे हैं। लोग घरों के अंदर हैं। प्रशासन ने लोगों को खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहने की सलाह दी गई है। क्योंकि तेज हवाओं और बारिश के कारण तमाम पेड़ गिर गए। लोगों के घरों पर रखी पानी की टंकियां तूफान में उड़ गईं।

चार साल बाद आया शक्तिशाली तूफान

ताइतुंग में 58 वर्षीय सेवानिवृत्त मैकेनिक चांग झी-मिंग ने कहा कि पिछले चार साल में यह सबसे शक्तिशाली तूफान है। यह तो अभी शुरुआत है, हवा अभी आ रही है और आप पहले से ही पेड़ों को गिरते हुए देख सकते हैं। इससे पहले ताइवान में 2019 में तूफान बाइलू आया था। जिसमें एक शख्स की जान चली गई थी।

अभी खतरा टला नहीं

मौसम ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि बारिश और हवा की स्पीड अभी और बढ़ेगी। तूफान सोमवार शाम तक ताइवान जलडमरूमध्य में चला जाएगा। पूरे द्वीप में 21,000 से अधिक घरों में बिजली चली गई। पेड़ गिरने और कार टकराने के कारण दो लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा

ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा है। तूफान के लिए तैयारी करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, बाहर जाने या किसी भी खतरनाक गतिविधि से बचें। सेना ने मोर्चा संभाला है। संवेदनशील जगहों पर सेना को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो को मणिपुर में मिली अहम जिम्मेदारी, मिल चुका है कीर्ति और शौर्य चक्र

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 03, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें