---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquakes: तुर्की-सीरिया में भूंकप से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

Turkey Syria Earthquakes: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में घायलों का अस्थायी और शेल्टर होम में इलाज चल रहा है। वहीं, यूएन समेत अन्य देशों से तुर्की और सीरिया पहुंची राहत बचाव की टीम युद्धस्तर पर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 13, 2023 11:43
Share :
Turkey Syria Earthquakes, earthquake , earthquake in Turkey, Turkey, Turkey news

Turkey Syria Earthquakes: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में घायलों का अस्थायी और शेल्टर होम में इलाज चल रहा है। वहीं, यूएन समेत अन्य देशों से तुर्की और सीरिया पहुंची राहत बचाव की टीम युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए 25 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने का वादा किया है। बता दें कि इससे पहले भी यूएन ने तुर्की और सीरिया को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के फैजाबाद में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

People sit by the debris of their collapsed house in Hatay, southern Turkey, Thursday, Feb. 9, 2023. Emergency crews made a series of dramatic rescues in Turkey on Friday, pulling several people, some almost unscathed, from the rubble, four days after a catastrophic earthquake killed more than 20,000. (AP Photo/Can Ozer)

---विज्ञापन---

तुर्की में राहत-बचाव कार्य में दुनियाभर से जुटीं 130 टीमें

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र आपातकालीन कोष से जारी सहायता राशि से हजारों की संख्या में घायलों और बेघरों की तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि दुनिया भर से लगभग 130 खोज और बचाव दल तुर्की में काम कर रहे हैं। इनके अलावा अन्य 57 टीमें भी जल्द यहां पहुंचेंगी।

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एक आपदा आकलन टीम सीरिया में भी है और सरकार द्वारा नियंत्रित अलेप्पो, होम्स और लताकिया में तैनात है। संयुक्त राष्ट्र का एक दूसरा सहायता काफिला जरूरत के सामान के साथ शुक्रवार को तुर्की से सीरिया के लिए रवाना हो गया।

People with their belongings arrive at the tents, in Kharamanmaras, southeastern Turkey, Friday, Feb 10, 2023. Rescuers pulled several people alive from the shattered remnants of buildings on Friday, some who survived more than 100 hours trapped under crushed concrete in the bitter cold after a catastrophic earthquake slammed Turkey and Syria. (AP Photo/Kamran Jebreili)

उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद से पहले चार दिनों में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने तुर्की और सीरिया में 115,000 लोगों को खाद्य सहायता पहुंचाई है और संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोनों देशों को 72 मीट्रिक टन ट्रॉमा और आपातकालीन सर्जरी की आपूर्ति की है।

5वें दिन मलबे से दो बच्चों के साथ जिंदा निकली महिला

सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी सना का कहना है कि जबलेह शहर में एक इमारत के मलबे के नीचे से भूकंप के बाद पांचवें दिन एक महिला और उसके दो बच्चों को निकाला गया है। मीडिया एजेंसी का कहना है कि बचे तीन लोगों में दुहा नुरल्लाह (60), उनका बेटा इब्राहिम ज़कारिया (22) और उनकी बेटी राविया (24) शामिल हैं।

और पढ़िए –Pakistan news: ईशनिंदा के आरोपी की थाने से निकालकर हत्या, पुलिस ने शव जलाने से रोका

People at the cemetery as they bury their loved ones, victims of Monday earthquake, in Adiyaman, Turkey, Friday, Feb. 10, 2023. Emergency crews made a series of dramatic rescues in Turkey on Friday, pulling several people, some almost unscathed, from the rubble, four days after a catastrophic earthquake killed more than 20,000.(AP Photo/Emrah Gurel)

सीरिया में 53 लाख लोग बेघर!

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का अनुमान है कि भूकंप के कारण सीरिया में कम से कम 53 लाख लोग बेघर हुए होंगे। UNHCR की ओर से सीरिया में शुक्रवार को राहत सामग्री जैसे टेंट, प्लास्टिक की चादर, थर्मल कंबल, सोने की चटाई और जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दियों के कपड़े बांटे गए।

सीरियाई राज्य टीवी ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान घोषणा की कि सभी सहायता वितरण रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति और सीरियाई अरब रेड क्रीसेंट की देखरेख में किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचें। सरकार ने भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए एक राष्ट्रीय कोष स्थापित करने का भी फैसला किया है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 11, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें