TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘मुझे एक फोन करना होगा…’, कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध में राष्ट्रपति ट्रंप ने की एंट्री

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और युद्ध रुकवाने के लिए ताल ठोक दी है। अब ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने दोनों देशों के एक कॉल की धमकी दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध

दुनियाभर में 8 युद्ध रूकवाने का दावा कर चुके राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर एक युद्ध में एंट्री की है। कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध शुरू हो गया है। दोनों देशों ने झड़प के बाद बॉर्डर पर फाइटर जेट तक तैनात कर दिए हैं। अब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन कंबोडिया और थाईलैंड ने आज फिर से युद्ध शुरू कर दिया है। कहा कि कल मुझे एक फोन करना होगा। मैं एक फोन करके दो बहुत शक्तिशाली देशों, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध रोकूंगा। वे फिर से आपस में लड़ रहे हैं। लेकिन मैं ऐसा करूंगा। इसलिए हम शक्ति के बल पर शांति स्थापित कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक और युद्ध की शुरुआत! थाईलैंड ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक, बॉर्डर पर फाइटर जेट-आर्मी टैंक तैनात

---विज्ञापन---

बता दें कि गत 7 दिसंबर को कंबोडियाई सैनिकों ने थाईलैंड के बॉर्डर से सटे सी सा केट स्टेट के कंथारालक जिले के फू फा लेक-प्लान हिन पैट कोन इलाके पर हमला किया था। इसके बाद थाईलैंड ने एयर स्ट्राइक कर हमले का जवाब दिया। 8 दिसंबर को उबोन रत्चाथानी प्रांत के नाम युएन जिले के चोंग आन मा इलाके में बॉर्डर पर झड़पें हुईं और हवाई हमले भी किए गए।

यह भी पढ़ें: 800 साल पुराने शिव मंदिर पर आमने-सामने क्यों हुई थाईलैंड-कंबोडिया की सेना? क्या कहते हैं इतिहासकार


Topics:

---विज्ञापन---