TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

थाईलैंड में PM अनुतिन चर्नविराकुल ने भंग की संसद, बोले- जनता को लौटा रहा हूं शक्ति

थाईलैंड में पीएम अनुतिन चर्नविराकुल ने भंग की संसद, बोले- जनता को लौटा रहा हूं शक्ति

Thailand PM Anutin Charnvirakul

थाईलैंड में बड़ा राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। एक तरफ थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है, इसी बीच थाईलैंड के पीएम अनुतिन चर्नविराकुल ने संसद भंग कर दी है। इससे देश की राजनीति पूरी तरह अस्थिर हो गई है। पीएम अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि वे शक्ति को जनता को लौटा रहे हैं और जल्द चुनाव का रास्ता साफ कर रहे हैं।

राजा Maha Vajiralongkorn ने आदेश को मंजूरी दे दी है जिसमें 45-60 दिनों के अंदर मतदान होगा। यह राजनीतिक उथल-पुथल थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर 5वें दिन लगातार जारी भयंकर झड़पों के बीच हो रही है जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और लगभग 200 घायल हुए हैं।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---