---विज्ञापन---

अलर्ट! धरती पर भीषण तबाही मचेगी! हिरोशिमा जैसा धमाका होने की आशंका, टकरा सकते हैं 5 खतरनाक Asteroid

Asteroid Collision With Earth: नासा ने एक बार फिर धरती से एस्ट्रॉयड की टक्कर होने का अलर्ट जारी किया है। एक नहीं 5-5 एस्ट्रॉयड धरती से टकराने को तैयार हैं। अगर एस्ट्रॉयड में हिरोशिमा जैसा धमाका करने की क्षमता है। आइए इन एस्ट्रॉयड के बारे में जानते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 24, 2024 11:29
Share :
Asteroid Apollo May Strike to Earth
क्षुद्रग्रह टकराने से धरती पर तबाही मच सकती है।

Nasa Alert 5 Asteroid Collision With Earth: धरती पर लगातार एस्ट्रॉयड का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 2 महीने में कई एस्ट्रॉयड धरती के करीब से गुजर चुके हैं। एक तो धरती के वायुमंडल में एंटर कर गया था। एक बार फिर अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने धरती से एस्ट्रॉयड की टक्कर को लेकर अलर्ट जारी किया है और इस बार एक नहीं 5-5 एस्ट्रॉयड धरती की ओर बढ़ रहे हैं। सबसे चिंताजनक बेन्नू एस्ट्रॉयड है, जिसके 2182 में धरती से टकराने की संभावना है, क्योंकि इसमें जापान के हिरोशिमा में हुए धमाके जैसा विस्फोट करने और तबाही मचाने की क्षमता है। अन्य एस्ट्रॉयड के नाम 29075 (1950 DA) और 2023 TL4 हैं। अब से पहले धरती से एस्ट्रॉयड की टक्कर 66 मिलियन साल पहले हुई थी और डायनासोर लुप्त हो गए थे। अब अगर टक्कर हुई तो प्रलय आ सकती है। इसलिए नासा लगातार एस्ट्रॉयड पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:दुनिया में एक मुस्लिम देश बनाने का ऐलान, जहां महिलाओं को होगी पूरी आजादी, जानें कैसी होगी Country?

---विज्ञापन---

बेन्नू एस्ट्रॉयड टकराया तो नष्ट हो जाएगी धरती

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के अनुसार, एक साथ 5 एस्ट्रॉयड के धरती की तरफ बढ़ने की खबर डरावनी हो सकती है, लेकिन इसमें चिंतित होने की कोई बात नहीं है। शोधकर्ताओं और खगोलविद कहते हैं कि एस्ट्रॉयड हमारे ग्रह के करीब होंगे, लेकिन वे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। हालांकि सबसे ज्यादा खतरनाक एस्ट्रॉयड बेन्नू है, जो 24 सितंबर 2182 को धरती को टकरा सकता है। समय अभी दूर है, लेकिन 74 मिलियन टन वजन वाला और .30 मील चौड़ा यह एस्ट्रॉयड धरती से टकराया तो धरती नष्ट हो सकती है। अगर यह घनी आबादी वाले इलाके में गिरा तो लाखों लोगों की जान ले सकता है। इसमें 1.4 बिलियन टन विस्फोटक वाली ऊर्जा है। सितंबर 2023 से नासा इस पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने और डाउनलोड करने पर आया ‘सुप्रीम’ फैसला; हाईकोर्ट का जजमेंट रद्द, सरकार को नसीहत

---विज्ञापन---

एस्ट्रॉयड 29075 (1950 DA)

चिंता में डालने वाला एक और एस्ट्रॉयड 29075 (1950 DA) है, जो 0.81 मील चौड़ा है। 78 मिलियन टन वजन के साथ यह सबसे घातक है। पृथ्वी से टकराने की इसकी संभावना 34500 में से 1 है और यह 16 मार्च 2880 को धरती से टकरा सकता है। अगर टक्कर हुई तो इससे निकलने वाली ऊर्जा 75 बिलियन टन TNT के बराबर होगी, जिसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।

2023 TL4

एस्ट्रॉयड 2023 TL4 की चौड़ाई 0.2 मील है और इसका वजन 47 मिलियन टन है। 10 अक्टूबर 2119 को इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 181000 में 1 है, लेकिन अगर यह टकराता है तो 7.5 बिलियन टन TNT के विस्फोट के समान होगा।

यह भी पढ़ें:एक टूरिस्ट जो 1 लाख करोड़ की बनी थी मालकिन, Ratan Tata से इनका बेहद खास कनेक्शन

2007 FT3

एस्ट्रॉयड 2007 FT3 के 5 अक्टूबर 2023 को धरती से टकराने की संभावना खारिज हो गई है, लेकिन यह 3 मार्च 2030 को धरती से टकरा सकता है। इस टकराव की संभावना 11.5 मिलियन में 1 है। 0.21 मील चौड़ा और 54 मिलियन टन वजनी एस्ट्रॉयड 2.6 बिलियन टन TNT के बराबर ऊर्जा पैदा कर सकता है।

1979 XB

1979 XB के बारे में नासा को ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि इसे आखिरी बार साल 1979 में देखा गया था। यह एस्ट्रॉयड लगभग 0.41 मील चौड़ा है और इसका वजन लगभग 390 मिलियन टन है। अनुमान है कि 14 दिसंबर 2113 को पृथ्वी से टकरा सकता है और इसकी संभावना 1.8 मिलियन में 1 है। अगर यह टकराता है तो विस्फोट लगभग 30 बिलियन टन TNT के बराबर होगा।

यह भी पढ़ें:रात को 2 चांद देखने को तैयार रहें! 2500 मील रफ्तार, 138 फीट साइज…Asteroid के बारे में 9 बड़े अपडेट

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 24, 2024 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें