US News: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित जोशुआ ट्री नेशनल पार्क से एक प्रेमी जोड़े का रेस्क्यू किया गया है। पार्क के दक्षिण में स्थित रेगिस्तानी इलाके में यह कपल हाइकिंग के लिए गया था। लेकिन पानी खत्म होने के बाद वहीं फंस गया। इस दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धूप और हवा से बचाने के लिए खुद की जान ही दांव पर लगा दी। उसने प्रेमिका के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल ढाल की तरह किया। बचाव दल मौके पर पहुंचा और दोनों को लैंडिंग जोन में लाकर सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर पर चढ़ाया। बाद में महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
शख्स ने कॉल करके मांगी थी हेल्प
रिवरसाइड काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से भी इस मामले में बयान जारी किया गया है। बताया गया है कि एक आदमी ने 911 पर कॉल करने हेल्प मांगी थी। शख्स ने बताया कि उसकी प्रेमिका निर्जलित और कमजोर महसूस कर रही थी। 9 जून को यहां का तापमान काफी ज्यादा हो गया था। दोनों के बारे में पता लगा कि वे पार्क के पेंटेड कैन्यन नामक क्षेत्र में हैं। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव दल को रवाना किया गया।
Couple Rescued From Desert Near California’s Joshua Tree National Park After Running Out of Water: RIVERSIDE, Calif.—A couple hiking in the desert south of Joshua Tree National Park in Southern California was rescued after running out of water,… https://t.co/igbRUQD1qG pic.twitter.com/VrerMaeCHj
— 🇺🇲NahBabyNah🇺🇲 (@NahBabyNah) June 16, 2024
---विज्ञापन---
बचाव दल ने देखा कि प्रेमी जोड़ा सूखी नदी के किनारे बैठा है। इसका वीडियो भी शेरिफ कार्यालय की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किया गया। वीडियो में प्रेमी जोड़े के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराता दिख रहा है। साफ दिख रहा है कि चिलचिलाती धूप और हवा से बचाने के लिए प्रेमी प्रेमिका के लिए ढाल बना हुआ है। जिसके बाद एक-एक करके दोनों को हेलीकॉप्टर में चढ़ाया गया। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ ऑफिस की एविएशन यूनिट ने इस बाबत पुष्टि की है। महिला को एयर एंबुलेंस यानी एयरोमेडिकल हेलीकॉप्टर से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
दक्षिणी कैलिफोर्निया को यूएस का सबसे गर्म स्टेट माना जाता है। 9 जून को पेंटेड कैन्यन एरिया में 100-105 डिग्री फारनेहाइट (37.8 से 40.6 डिग्री सेल्सियस) टेंपरेचर नोट किया गया है। विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान पानी साथ रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। अपनी यात्रा के बारे में परिजनों को जानकारी दें।