---विज्ञापन---

दुनिया

Serbia संसद में मचा बवाल, फेंके गए स्मोक ग्रेनेड, सामने आया वीडियो

Serbian Parliament : सर्बियाई संसद में हुए जबरदस्त हंगामें का वीडियो वायरल हो रहा है। विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर आंसू गैस और ग्रेनेड फेंककर सरकार का विरोध किया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 4, 2025 17:32

Serbian Parliament : सर्बियाई संसद में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंक दिए, जिससे संसद में अफरा-तफरी मच गई। ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले सरकार की नीतियों के विरोध में फेंके गए। विपक्षी सांसद छात्रों के समर्थन में थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, चार महीने पहले एक रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही सर्बिया में प्रदर्शन शुरू हुआ था, जो अब सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाली सरकार के एजेंडे को मंजूरी दिए जाने के बाद कुछ विपक्षी नेता अपनी सीटों से उठकर संसद के अध्यक्ष की ओर दौड़े और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की।

---विज्ञापन---

वहां मौजूद कई सदस्यों ने धुआं छोड़ने वाले ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंक दिए। संसद की कार्यवाही लाइव चल रही थी, इस दौरान संसद के अंदर काला धुआं निकलता दिखाई दिया। ऐसा लग रहा था जैसे सर्बिया की संसद में भयंकर आग लग गई हो।

यहां देखें वीडियो

BREAKING: Mayhem in the Serbian parliament!

---विज्ञापन---

Several members throw smoke bombs, leading to major disruption and even a brawl during the session! pic.twitter.com/LAr2y7cJQm

— Global Dissident (@GlobalDiss) March 4, 2025

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 04, 2025 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें