Serbia Shootout: सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड से करीब 60 किलोमीटर दक्षिण में एक शहर के पास हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी म्लाडेनोवाक के पास उस समय हुई जब हमलावर ने चलती गाड़ी से ताबड़तोड़ फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
Eight people were killed and 10 injured in a shooting near a Serbian town about 60 kilometres south of capital Belgrade, local media report. The shooting occurred near Mladenovac as the attacker opened fire with an automatic weapon from a moving vehicle and fled. Police are…
— ANI (@ANI) May 5, 2023
---विज्ञापन---
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर की उम्र 21 साल के करीब है। बताया जा रहा है कि कार सवार आरोपी के पास ऑटोमेटिक गन थी। बता दें कि सर्बिया में पिछले दो दिनों में ये दूसरी ऐसी घटना है।
तीन मई को राजधानी बेलग्रेड में 7वीं के 14 वर्षीय छात्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 9 छात्रों की हत्या कर दी थी। वारदात में 9 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कुछ अन्य घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कुछ टीचर्स भी घायल हुए थे। वारदात में एक सिक्योरिटी गार्ड भी मारा गया था।
बता दें कि सर्बिया में गन कल्चर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद फायरिंग की घटना ने सभी को परेशानी में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक, 1990 के बाद कुछ लोगों के पास गन के प्राइवेट लाइसेंस है।