---विज्ञापन---

अपने पिता को मारा… बाप-बेटी की जान ली, डायरी में पहले ही जता दिए थे खतरनाक इरादे

Prague Mass Shooting : प्राग की चार्ल्स यूनिवर्सिटी में एक 24 वर्षीय युवक हाथों में बंदूक और गोला-बारूद लेकर पहुंचा और फायरिंग करने लगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 09:54
Share :
Prague Mass Shooting

Prague Mass Shooting : चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग की एक यूनिवर्सिटी में हुई घटना को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारे की एक डायरी मिली है, जिसमें उसने अपने खतरनाक इरादे के बारे में पहले ही लिख दिया था। 15 लोगों को मौत के घाट उतारने से कुछ दिन पहले ही हमलावर ने अपने पिता को मारा था। इसके बाद उसने एक बाप-बेटी की भी जान ली थी। यूनिवर्सिटी में कैसे गोलीबारी करनी है? इसे लेकर उसने पहले तीन लोगों को मारकर शूटिंग प्रैक्टिस की थी।

प्राग की चार्ल्स यूनिवर्सिटी में एक 24 वर्षीय युवक हाथों में बंदूक और गोला-बारूद लेकर पहुंचा, जिसका नाम डेविड कोजाक था। उसके सिर पर खून सवार था और उसने यूनिवर्सिटी के अंदर अचानक से फायरिंग कर दी, जिससे कैंपस में भगदड़ मच गई है। स्टूडेंट्स अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ छात्रों ने क्लास रूम में छिपकर अपनी जान बचाई तो कुछ गोलियों के निशाने में आ गए। इस घटना में गोली लगने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हैं। अंत में पुलिस ने उस हमलावर को मार गिराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :Czech Republic में सामूहिक गोलीबारी

हत्यारे की डायरी में लिखी है रोंगटे खड़े कर देने वाली बात

पुलिस की जांच में हमलावर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करने से पहले हत्यारे ने शूटिंग प्रैक्टिस की थी। इस शूटिंग प्रैक्टिस में उसने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कोजाक ने एक मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर रूसी भाषा में एक डायरी लिखी थी, जिसमें उसने पहले ही अपने मंसूबे को बयां कर दिया था। उसने डायरी में रोंगटे खड़े कर देने वाले पोस्ट लिखा था कि वह यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करना चाहता है और इसके बाद आत्महत्या करना चाहता है।

गोलीबारी से पहले की थी शूटिंग प्रैक्टिस

हत्यारे ने यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करने से पहले शूटिंग प्रैक्टिस की थी। कोजाक पर अपने पिता की हत्या करने का भी आरोप है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्राग के पास क्लानोविच में एक 32 वर्षीय पिता और उसकी दो महीने की बेटी के शव मिले हैं। इस केस में भी उसका नाम सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी में फायरिंग से पहले हमलावर कोजाक ने अपने पिता और बाप-बेटी की हत्या की थी। उसने यह कांड शूटिंग प्रैक्टिस के तौर पर किया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 22, 2023 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें