प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौर पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल और प्रथम महिला वृंदा गोखूल से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मॉरीशस राष्ट्रपति को एक खास तांबे और पीतल के कलश में महाकुंभ के पवित्र संगम जल का उपहार दिया। महाकुंभ का संगम जल भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक माना जाता है। इसे मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंटकर पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का संदेश दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस का बिहार से गहरा संबंध को देखते हुए राष्ट्रपति को बिहार का प्रसिद्ध सुपरफूड ‘मखाना’ उपहार में दिया। मखाना अपनी पोषण गुणों के लिए जाना जाता है और इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी माना जाता है। बिहार मखाना उत्पादन का प्रमुख केंद्र है और यह भारतीय आहार संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पीएम मोदी का यह उपहार न सिर्फ भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और पारंपरिक भारतीय खाद्य संस्कृति को भी बढ़ावा देने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें : गंगा के मायके पहुंचे PM मोदी, बोले- ‘मुझे मां ने गोद ले लिया’, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने मॉरीशस राष्ट्रपति की पत्नी को दी बनारसी साड़ी
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी साड़ी और प्रसिद्ध सादेली बॉक्स को उपहार स्वरूप भेंट की। बनारसी साड़ी, जो वाराणसी की पहचान है, अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड डिजाइन और शानदार जरी कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। यह साड़ी शाही नीले रंग की है, जिस पर चांदी की जरी से बने सुंदर मोटिफ, चौड़ा जरी बॉर्डर और कलात्मक पल्लू सजाया गया है। इसे शादियों, त्योहारों और भव्य आयोजनों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
गुजरात का सादेली बॉक्स भी भेंट किया
इस साड़ी के साथ पीएम ने अपने गृह राज्य गुजरात का सादेली बॉक्स भी भेंट किया। सादेली अपनी सूक्ष्म नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। इस बॉक्स को बहुमूल्य साड़ियों, आभूषणों और कीमती स्मृतियों को संजोने के लिए डिजाइन किया गया है। पीएम मोदी अपने विदेश यात्रा के दौरान भारत की विशेष कलाकृतियां उपहार स्वरूप राष्ट्राध्यक्षों को देते हैं। इसके पीछे का मकसद है भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कला को दुनिया भर में पहुंचाना।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: मुखवा देवी मंदिर पहुंच पीएम मोदी ने की गंगा आरती; जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व