Britain pink sky viral photos: देश-विदेश में अक्सर प्राकृतिक बदलाव से जुड़ी कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिन्हें साबित कर पाना या समझना बहुत मुश्किल होता है और ऐसी ही घटनाओं को देखने के बाद मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या ये प्राकृतिक बदलाव किसी बड़ी तबाही की ओर इशारा करता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में देखने को मिला, जहां अचानक एक जगह का आसमान बहुत ही अलग रंग की रोशनी से चमकने लगा। इस दृश्य को देकने वाले लोग हैरान हो गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गुलाबी रंग में रंगा आसमान, लोगों ने अद्भुत नजारे को कैमरे में किया कैद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों की बात करें तो ब्रिटेन में हुई इस अजीबोगरीब घटना से जुड़ी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान हो गया। बताया जा रहा है कि ये प्राकृतिक घटना बीते 19 अक्टूबर की है, जो कि केंट के थानेट इलाके में घटित हुई। इस दौरान अचानक से इलाके का पूरा आसमान गुलाबी नजर आने लगा, जिसे देखकर सभी दंग हो गए। आस पास मौजूद लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया औऱ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन का एक हिस्से का आकाश बड़े ही रहस्यमयी तरीके से गुलाबी रंग से जगमगा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग बोले- यह दुनिया का अंत है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को देखकर लोग डरे हुए हैं, जिसके चलते लोग अलग अलग तरीके से इस गुलाबी आसमान को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। वायरल हुई इन तस्वीरों पर एक यूजर ने अपली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सोचा कि यह दुनिया का अंत है, मैं इस आसमान में चार घुड़सवारों की तलाश कर रहा था’। इसके साथ ही उन्हीं तस्वीरों पर एक दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘यह घोस्टबस्टर्स का ज़ूल है.’ आपको बता दें कि यूजर ने जिस घोस्टबस्टर्स का जिक्र किया है, वह एक अमेरिकन सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म है।
क्या इस वजह से हुई ये घटना
इस अजीबोगरीब नजारे को लेकर जब और रिसर्च की गई तो बता चला कि बर्चिंगटन में स्थित एक स्थानीय बिजनेस फर्म ‘थानेट अर्थ’ एक बड़ी इंडस्ट्रियल एग्रीकल्चर और प्लांट फैक्ट्री मौजूद है, जो कि 90 एकड़ या 220 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैली हुई है। इतना ही नहीं, इस फैक्ट्री को यूके का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस कॉम्प्लेक्स माना जाता है। थानेट अर्थ के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, हम इस बात पर नजर रखते हैं कि आस-पास के लोगों को हमारा बिजनेस कैसे प्रभावित करता है। दरअसल, कुछ मौसम की कंडीशन के हिसाब से कुछ जरूरी लाइट रिफ्लेक्ट होती हैं, खासकर तब जब थानेट इलाके में मौसम बिगड़ने से पहले घने बादल छाए होते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुलाबी एलईडी लाइटों का उपयोग थानेट अर्थ में किया जाता है। इसी वजह से बड़े पैमाने पर लाइट्स के रिफ्लेक्शन और इस काम में कम आसमान को कवर करन के कारण थोड़ा अलग प्रभाव देखने को मिलता है।