TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, सेना ने घेराबंदी करके चलाया ऑपरेशन, TTP के कई आतंकवादी ढेर

TTP Terrorists Attack: पाकिस्तान पुलिस के काफिले पर TTP आतंकियों ने हमला किया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं कुछ आतंकी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना के 6 जवान घायल भी हुए हैं.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.

TTP Terrorists Attack: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने पाकिस्तान पुलिस के काफिले पर हमला किया तो सुरक्षा बलों ने घेरकर आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं कुछ आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं ढेर किए गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. आतंकियों ने बन्नू जिले के मीरानशाह रोड पर नॉर्थ वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) वकार खान के नेतृत्व में जा रहे पुलिस काफिले पर गोलीबारी की थी.

यह भी पढ़ें: ‘हां, मैंने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लिया’, ISIS टेररिस्ट का अफगान सेना के सामने कबूलनामा

---विज्ञापन---

कुछ आतंकी जान बचाकर भाग गए

हमला होते देखकर DPO और अन्य पुलिसकर्मियों ने आतंकियों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों ओर से भारी गोलीबारी हुई, लेकिन आतंकियों को मौके पर कही छिपने का ठिकाना नहीं मिला और वे पुलिस की गोलियों से ढेर हो गए, वहीं कुछ आतंकियों ने जान बचाकर भागना जरूरी समझा. पुलिस ने ढेर किए गए आतंकियों को शवों को कब्जे में लिया और उनके हथियार भी जब्त किए. आतंकी हमले की जानकारी सेना के आला अधिकारियों और सरकार को दी गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अफगान अपनी धरती की बहादुरी से करेगा रक्षा’, तालिबान चीफ ने पाकिस्तान को दी वॉर्निंग

हमले में घायल हुए 6 पुलिसकर्मी

पाकिस्तान सेना ने पुलिस काफिले पर आतंकी हमला होने की पुष्टि की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में ढेर किए गए आतंकियों की संख्या नहीं बताई है. वहीं हमले और जवाबी कार्रवाई में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें सेना के जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DPO वकार खान और उनका दस्ता बुलेटप्रूफ गाड़ी में होने के कारण सुरक्षित बच गए. पाकिस्तानी सेना की 2 और अलग-अलग इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी और दोनों जगह आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: भीषण एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान-पाकिस्तान में युद्धविराम, जानें क्या समझौता हुआ?

अफगानिस्तान दे रहा TTP को पनाह

बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर TTP आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है, इसलिए पाकिस्तान ने काबुल में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. काबुल समेत कई शहरों में आतंकियों के ठिकानों को एयर स्ट्राइक करके तबाह किया, लेकिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की कार्रवाई को युद्ध का आगाज माना और जवाबी कार्रवाई की. अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाई. पाकिस्तान की चौकियों पर कब्जा करके जवानों को मार गिराया.

3 दिन चली जंग के बाद दोनों देशों में सीजफायर हो गया. कतर और इजिप्ट ने मध्यस्थता करके शांति समझौता कराया.


Topics:

---विज्ञापन---