---विज्ञापन---

CM बनते ही मरियम नवाज के बदले तेवर, अपनी ही पार्टी की महिला विधायक को दिया धक्का! वीडियो वायरल

Uzma Kardar Viral Video: पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपनी ही पार्टी की महिला विधायक को धक्का मारती हुई नजर आ रही हैं। इस घटना की वीडियो भी खूब वायरल किया जा रहा है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 28, 2024 13:39
Share :
maryam nawaz sharif uzma kardar viral video
Uzma Kardar Viral Video: Maryam Nawaz Sharif का महिला विधायक को धक्का मारते हुए वीडियो वायरल

Maryam Nawaz Sharif Uzma Kardar Viral Video: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी ही पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की एक महिला विधायक को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं। यह घटना मरियम के सीएम पद की शपथ समारोह के दौरान घटित हुई, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं मरियम नवाज

बता दें कि मरियम नवाज पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 26 फरवरी को लाहौर में शपथ ग्रहण किया। उससे पहले, पंजाब विधानसभा में उन्हें गले मिलने के बाद विधायक उज़्मा कारदार को धक्का देते हुए देखा गया। हालांकि, उज्मा ने इस बात का खंडन किया है कि उन्हें मरियम ने धक्का दिया है। उज्मा आरक्षित सीट से विधायक हैं।

उज्जा कारदार ने जारी किया वीडियो

विधायक उज्जा कारदार ने वीडियो जारी कर कहा कि मरियम नवाज ने जो किया, वह सही था। मैं नाश्ता कर रही थी। मेरे हाथ में तेल लगा हुआ था। मुझे सावधान रहना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मरियम नवाज साहिबा से मुझे कितना सम्मान और प्यार मिला है। मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है।

उज्मा कारदार ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना

उज्जा कारदार ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को मुझसे बहुत दिक्कत है। वे इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मैं मरियम साहिबा के साथ हूं। उन्हें यह अच्छा नहीं कि मुझे चुनाव में टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को शांत होने की जरूरत है। यह उनकी नहीं, बल्कि मेरी गलती थी। अगर मैं उनकी जगह होती तो मैं भी ऐसा ही करती।

यह भी पढ़ें: पहली बार पाकिस्तान में कोई महिला बनी मुख्यमंत्री! मरियम नवाज ने कैसे तय किया यह सफर?

पाकिस्तान में आम चुनाव कब हुए थे?

बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। इस चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि, बाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मिलकर सरकार बना ली। शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति चुने गए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: मनचाहे कपड़े पहनने पर भी पाबंदी! डिजिटल प्रिंट वाली ड्रेस पहनने पर हिरासत में महिला

 

First published on: Feb 28, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें