---विज्ञापन---

दुनिया

नेशनल असेंबली में गूंजा भारत का नाम, फजलुर रहमान बोले- जंग के मुहाने पर खड़ा है पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन काफी बढ़ गई है। भारत की कूटनीतिक कार्रवाई से पाकिस्तान खौफ में है। इसे लेकर पाकिस्तान नेशन असेंबली का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें भारत का नाम गूंजा।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 5, 2025 22:24
Pakistan National Assembly
Pakistan National Assembly

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। भारत के डिप्लोमेटिक और इकोनॉमिक स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। भारत के सख्त रुख को लेकर पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में भारत का नाम गूंजा। इस दौरान एक सांसद ने कहा कि इंडिया को अपने डिफेंस पर गुरूर है।

पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में सदस्यों के अंदर सबसे ज्यादा सिंधु जल समझौता और आईएमएफ से फंड रुकवाने की भारत की कोशिश को लेकर खौफ दिखा। इस मुद्दे पर सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। एक सदस्य ने कहा कि आज भी दोनों देश मिलकर बैठकर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। भारत क्यों आईएमएफ को पाकिस्तान को फंड देने से रोक रहा है। भारत को गुरूर है, क्योंकि उनका रक्षा बजट पाकिस्तान 10 गुना ज्यादा है। हमें भी अपनी डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Navy को मिली बड़ी कामयाबी, MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, सामने आया Video

पाकिस्तानी सांसद ने क्या दी गीदड़भभकी?

सांसद ने भारत को गीदड़भभकी दी कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। अमेरिका ने ऐलान किया कि वह भारत-पाकिस्तान मामले में नहीं जाएगा। इसका क्या मतलब है। हम सीधे-सीधे जंग के हालात देख रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान जंग नहीं, अमन चाहता है। भारत हमारे अमन की ख्वाहिशों को बुजदिली न समझें। इस मुद्दे पर मिलकर चर्चा होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर हमारे जवानों के खिलाफ पोस्ट भरे पड़े हैं।

पाकिस्तान असेंबली में क्या प्रस्ताव हुआ पास?

अंत में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसे लेकर स्पीकर अयाज सादिक ने कहा कि भारत का जल क्षेत्र में आक्रामक रवैया बेहद खेदजनक है। हालांकि, पाकिस्तान के इस प्रस्ताव से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पाकिस्तान की संसद से वॉकआउट कर गए फजलुर रहमान

फजलुर रहमान पाकिस्तान की संसद से वॉकआउट कर गए। पाकिस्तान के सबसे सीनियर नेताओं में से एक फजलुर रहमान उस वक्त नेशनल असेंबली से निकल गए, जब विशेष सत्र चल रहा था। इस बात को लेकर उनकी नाराजगी थी कि हालात जंग के हो गए हैं, लेकिन शरीफ सरकार की तरफ से नेताओं को सरहद के हालात की जानकारी देने वाला कोई मौजूद नहीं है। पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने नेशनल असेंबली में कहा कि यह असेंबली तब बुलाई है, जब पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़ा है। कोई जिम्मेदार शख्स यहां नहीं है, जो आवाम को बताते कि सूरते हाल क्या है? हुकूमत इसकी तरफ कोई तवज्जो नहीं दे रही है। हम तो बहुत कुछ कहना चाहते थे पर इस हुकूमत को क्या बताएं। फजलुर रहमान एक पाकिस्तानी राजनेता और मौलवी हैं, जो जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (F) के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढे़ं : देश में 7 मई को बजेंगे वार्निंग सायरन, पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश, 5 पॉइंट में जानें क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 05, 2025 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें