Pak Govt Rs 1 Billion Master Plan for Hindus Temples: पाकिस्तान ने देश के मंदिरों और गुरुद्वारों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी हैरानी हो रही है। दरअसल पाक सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों के रेनोवेशन के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपये की लागत का मास्टर प्लान तैयार किया है। यह फैसला शनिवार को इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के चीफ अताउर रहमान की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग के दौरान लिया गया।
हिन्दूओं पर क्यों मेहरबान हो रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान की छवी इंटरनेशनल लेवल पर काफी खराब चल रही है। आतंकवाद, आर्थिक बदहाली और माइनोरिटी पर अत्याचारों के इल्जामों ने मुल्क की कमर तोड़ी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी बिगड़ी हुई छवी को सुधारना चाहता है। इसका संकेत शनिवार को पाकिस्तान में हुई रैली में शहबाज शरीफ ने भी दिया था। जिन्होंने कहा था कि वह अब विकास के मामले में भारत को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ भी काफी कदम उठाता दिख रहा है. बीते एक साल में मुस्लिम मुल्क कई सौ आतंकियों को ठिकाने लगा चुका है। यही वजह है कि वह धीरे-धीरे अपने सामाजिक स्ट्रक्चर में सुधार कर रहा है।
क्या बोले अताउर रहमान?
अताउर रहमान ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों को सजाया जाएगा और एक 1 अरब रुपये के बजट से विकास के काम किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माइनोरिटी के पूजा स्थलों के लिए अच्छी मात्रा में पैसा खर्च किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। इस मीटिंग में देश भर के हिंदू समुदायों के मेंबर्स के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी मेंबर्स ने भी हिस्सा लिया था। रहमान ने कहा कि ईटीबीपी को इस साल 1 अरब रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू मिला है।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा की शादी में दो लोगों को लगी गोली, हर्ष फायरिंग में पहले हुई थी बच्चे की मौत
करतारपुर के लिए बड़ा फैसला
इस मीटिंग में अलग-अलग मंदिरों, गुरुद्वारों और करतारपुर कॉरिडोर में ऑपरेशनल कामों के लिए एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर निुक्त करने का भी फैसला किया गया है। जिसका काम इन धार्मिक जगहों के रेनोवेशन, डेवलपमेंट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम देखना होगा।