---विज्ञापन---

दुनिया

‘पापा मेरे वीडियो नहीं देखते, फॉलो..’, 1000 एक्टर संग ‘सोने’ का स्टार ने शेयर किया अनुभव

ओनलीफैंस स्टार बोनी ब्लू इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके एडल्ट करियर से उनके पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके वीडियो नहीं देखते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फाॅलो करते हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 29, 2025 09:08
Bonnie Blue viral video
Bonnie Blue

ओनलीफैंस स्टार बोनी ब्लू इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। बोनी ने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर पिता की प्रतिक्रिया को लेकर खुलकर बात की। बोनी ने कहा कि उनके पिता उनके ओनलीफैंस वीडियो नहीं देखते हैं लेकिन वे सोशल मीडिया यानी टिकटाॅक पर उसके वीडियो जरूर देखते हैं। ड्रीम ऑन पाॅडकास्ट में बोनी ने कहा कि उनके पिता हमेशा से ही उनके फैसलों का समर्थन करते रहे हैं।

पाॅडकास्ट के दौरान लोटी माॅस ने बोनी से पूछा कि आपके पिता आपके करियर के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर बोनी ने कहा कि मैं ईमानदारी से कहूं तो उन्हें यह बहुत पसंद है। वह बैठकर के मेरा वीडियो नहीं देखते हैं, लेकिन मेरे सभी वीडियो सोशल मीडिया पर देखते हैं। उन्हें देखकर गर्व होता है कि मैं कितनी खुश हूं।

---विज्ञापन---

जानें क्या बोले यूजर्स

बोनी के इस जवाब पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा वे इस बात से सहमत नहीं है कि कोई पिता अपनी बेटी के इस तरह के करियर से खुश होगा। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह तो उसके पिता उसे बताते हैं, सोचो उनके दिल पर क्या बीत रही? वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एक पिता के तौर पर दुनिया में उनके पास कोई मौका नहीं है, वे इसे किसी भी तौर से पसंद करे। वहीं कुछ यूजर्स ने उनके पिता पर ही निशाना साधा। एक यूजर्स ने लिखा कि पिता के रूप में असफल। वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यह बकवास है, नहीं बोनी यह नाॅर्मल नहीं है।

ये भी पढ़ेंः धरती फटी, इमारतें ढही, पंखे-दरवाजे हिले…10 पॉइंट में जानें म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप ने कितनी तबाही मचाई?

पिछले साल दिया था इंटरव्यू

बता दें कि लोटी माॅस के साथ बोनी ने यह इंटरव्यू पिछले साल दिया था, लेकिन उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिस पर अब दुनियाभर के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग बोनी की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि विवाद के बावजूद बोनी अपने करियर को लेकर निश्चिंत है क्योंकि उसके कारण उसके परिवार को आर्थिक मदद भी मिली है। गौरतलब है कि बोनी ब्लू एक एडल्ट स्टार है। उन्होंने दावा किया कि दावा किया था कि वे एक दिन में 1 हजार पुरुषों के साथ बेड शेयर कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः भूकंप के भयंकर झटकों से फिर कांपा म्यांमार, आज सुबह आया 4.3 की तीव्रता वाला Earthquake

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 29, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें