North Korean dictator Kim Jong Un Inspired By James Bond Film: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने दुश्मनों को खौफनाक मौत देने के लिए ‘मौत का कुआं’ बनवाया है। कहा जा रहा है कि उसने 1977 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘द स्पाई हू लव्ड मी’ से प्रेरित होकर खास कुएं को तैयार कराया है। तानाशाह ने हाल ही में अपनी सेना के जनरल को इसी कुएं में डालकर खौफनाक मौत दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुएं में जनरल को डालने से पहले उसके हाथ, पैर और धड़ को चाकुओं से काट दिया गया था। डेली स्टार के अनुसार, जिस जनरल को तानाशाह ने खौफनाक मौत की सजा दी है, उसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जनरल पर तख्तापलट की योजना बनाने का आरोप था।
आखिर कैसा है किम जोंग उन का मौत का कुआं
बताया जा रहा है कि किम जोंग उन ने अपने निवास ‘रयोंगसॉन्ग’ के अंदर बहुत बड़ा मछली का टैंक बनवाया है। इस टैंक में उसने पिरान्हा मछलियां पालीं हैं, जो काफी खतरनाक मानी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तानाशाह अपने दुश्मन को पिरान्हा मछली से भरे टैंक में फेंक देता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई नेता ने 1977 की जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘द स्पाई हू लव्ड मी’ से प्रेरणा ली थी। फिल्म में दिखाया गया कि विलेन कार्ल स्ट्रोमबर्ग ने अपने दुश्मनों को शार्क से भरे एक्वारियम में फेंककर मार डाला।
ब्राजील से किम जोंग उन ने मंगवाई हैं पिरान्हा मछलियां
ऐसा माना जाता है कि किम जोंग उन ने अपने एक्वेरियम में ब्राज़ील से मंगवाई गईं कई सौ पिरान्हा मछलियों को रखा है। बता दें कि पिरान्हा मांस खाने वाली मछली होती है। इसके दांत बेहद नुकीले होते हैं जो कुछ ही मिनटों में किसी शख्स की बॉडी को फाड़ सकती हैं। दावा किया गया कि 2011 में सत्ता में आने के बाद से किम जोंग उन ने अब तक अपने 16 दुश्मनों को खौफनाक मौत की सजा दी है। इससे पहले, किम जोंग उन ने अपने सेना प्रमुख, उत्तर कोरिया के सेंट्रल बैंक के सीईओ, क्यूबा और मलेशिया के राजदूतों को खौफनाक मौत की सजा दी है।