---विज्ञापन---

दुनिया

फर्जी IT रिज्यूमे बनवाकर दिया सरकारी एजेंसियों को चकमा, कमाए करोड़ों रुपए

अमेरिका के मैरीलैंड का एक शख्स बिना डिग्री और अनुभव के 13 IT नौकरियां पाने में सफल रहा। उसने अपना सारा काम नॉर्थ कोरियन ऑपरेटिव्स से करवाया और खुद केवल पैसे लेता रहा। वह गेमिंग ऐप के जरिए इस जाल में फंसा और फर्जी रिज्यूमे बनवाकर बड़ी सरकारी एजेंसियों को भी चकमा दे दिया। FAA जैसी संस्था में भी उसे नौकरी मिल गई थी। अब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 20:07

अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाला एक 40 साल का व्यक्ति नाखूनों की दुकान में काम करता था, लेकिन बिना किसी डिग्री या आईटी अनुभव के उसने 13 अलग-अलग रिमोट IT जॉब्स हथिया लीं। इतना ही नहीं, तीन सालों में उसने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी कर ली। लेकिन अब उसकी ये चालाकी पकड़ी गई है और उसे 20 साल की जेल हो सकती है। उसने अपना काम खुद नहीं किया, बल्कि उसे नॉर्थ कोरिया के लोगों से करवाया। ये मामला अमेरिका की बड़ी कंपनियों और सरकारी एजेंसियों तक को चकमा देने का है।

झूठी पहचान से मिला बड़ा काम

Minh Phuong Ngoc Vong नाम के इस शख्स ने फर्जी डिग्री और अनुभव के जरिए बड़ी IT कंपनियों और यहां तक कि अमेरिकी सरकारी एजेंसियों को भी ठग लिया। उसने खुद को यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई से पढ़ा हुआ बताया और 16 साल का अनुभव दिखाया।

---विज्ञापन---

नॉर्थ कोरियन से करवाता था सारा काम

Vong खुद कुछ नहीं करता था, बल्कि चीन में बैठे नॉर्थ कोरियन ऑपरेटिव्स को अपनी जगह काम करने देता था। वो सिर्फ इंटरव्यू देता और बाकी काम दूसरे लोग करते। इससे उसे आराम से पैसे मिलते रहे।

FAA जैसी बड़ी एजेंसी तक को बनाया शिकार

Vong को एक ऐसी सरकारी एजेंसी में भी नौकरी मिल गई जो अमेरिका की उड़ती हुई विमानों की निगरानी करती है Federal Aviation Administration (FAA)। उसे सिक्योर सिस्टम्स और फैसिलिटीज तक एक्सेस भी मिल गया था।

---विज्ञापन---

गेमिंग ऐप से हुई शुरुआत

FBI को दिए गए बयान में Vong ने बताया कि उसे “William James” नाम के एक व्यक्ति ने गेमिंग ऐप पर संपर्क किया था। उसने Vong को कानूनी तरीके से पैसे कमाने का लालच दिया और उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाई। ये पूरा फर्जीवाड़ा 2021 से 2024 तक चला। इस दौरान Vong ने लगभग 970,000 डॉलर (₹8.26 करोड़) की कमाई कर ली। अब उसने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 29, 2025 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें