---विज्ञापन---

दुनिया

8 साल की मासूम का सौतेले पिता ने किया रेप, पकड़ा गया तो बोला- देखना चाहता था कि बेटी को कैसा महसूस होगा

My stepfather raped me from the age of 8 and made a sick excuse: यूनाइटेड किंगडम में एक महिला का उसके सौतेले पिता ने आठ की उम्र में बलात्कार किया था। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए इस भयावह हादसे पर खुलकर बात की। इसके साथ ही अन्य पीड़ितों से भी आगे आने के लिए […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2023 12:02
8 साल की मासूम का सौतेले पिता ने किया रेप, पकड़ा गया तो बोला- देखना चाहता था कि बेटी को कैसा महसूस होगा

My stepfather raped me from the age of 8 and made a sick excuse: यूनाइटेड किंगडम में एक महिला का उसके सौतेले पिता ने आठ की उम्र में बलात्कार किया था। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए इस भयावह हादसे पर खुलकर बात की। इसके साथ ही अन्य पीड़ितों से भी आगे आने के लिए कहा। महिला ने इस दौरान बताया कि उनके सौतेले पिता ने उनका बहुत ही कम उम्र में सालों तक उनका रेप किया। हालांकि, जब उन्होंने विरोध किया तो उसने कहा कि वह जानना चाहता था कि उसकी बेटी को किसी और के साथ सेक्स करने के बाद उसे कैसा महसूस होगा। बता दें कि इस हैवान शख्स को प्रेस्टन क्राउन कोर्ट ने 14 साल की जेल की सजा सुनाई है।

देखना चाहता था कि बेटी को कैसा महसूस होगा

ग्रेटर मैनचेस्टर में रहने वाली 27 साल की मिशेल सैलिस आज हैवान सौतेले पिता डेविड सैलिस को ‘राक्षस’ कहती हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब वह एक छोटी लड़की थी, तब उनके सौतेले पिता ने उनके ही बिस्तर पर बलात्कार किया। यह एक ऐसी जगह थी जहां मुझे सुरक्षित महसूस करना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने बताया कि जब पहली बार उसे देखा तो उससे सावधान हो गयी और उसके आसपास होने से चिंतित होने लगी। एक छोटी लड़की होने पर भी मुझे यह एहसास था कि वह एक राक्षस था।

---विज्ञापन---

16 साल की थी तब पता चला कि यह बहुत गलत है

उन्होंने आगे बताया कि जब वो 16 साल की थी तब उन्हें पता चला कि यह बहुत गलत है। इसके बाद उन्होंने अपने साथ हो रहे दुष्कर्म का डटकर सामना किया। इसके लिए साहस जुटाने में कई साल लग गए। उस राक्षस ने अपनी बलात्कार करने की बात स्वीकारते हुए ऐसा दिखाने की कोशिश की, जैसे यह कोई बड़ी बात नहीं थी।

परिवार से नहीं मिला समर्थन

मिशेल सैलिस ने कहा कि उन्हें परिवार से समर्थन नहीं मिला और यह एक कठिन यात्रा रही। लेकिन ऐसा लग रहा है मानो बोझ उतर गया हो। साथ ही उन्होंने कहा सभी कि वह पीड़ितों को बोलने और मदद मांगने के लिए प्रेरित करेंगी क्योंकि चुप रहना ही अपराधियों को सक्षम बनाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़िए: महिला के ब्रेन में मिली एक इंच से ज्यादा लंबी सुई, 80 साल बाद सीटी स्कैन से हुआ खुलासा 

First published on: Oct 05, 2023 11:56 AM

संबंधित खबरें