---विज्ञापन---

कैसे हमास के हमले को भांपने में फेल हो गई मोसाद? थल, नभ, जल से एक साथ अटैक के बाद संभल नहीं पाया इजरायल

Mossad Fail Detect Hamas Attack Israel Palestine Dispute: हमास के इजरायल पर हमले के बाद अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं जवाबी कार्रवाई में करीब 230 फिलीस्तीनी नागरिक अब तक मारे जा चुके हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 8, 2023 07:54
Share :
Mossad Fail Detect Hamas Attack Israel Palestine Dispute
Mossad Fail Detect Hamas Attack Israel Palestine Dispute

Mossad Fail Detect Hamas Attack Israel Palestine Dispute: हमास के इजरायल पर हमले के बाद अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं जवाबी कार्रवाई में करीब 230 फिलीस्तीनी नागरिक अब तक मारे जा चुके हैं। फिलीस्तीन के इस कट्टरपंथी संगठन ने जिस प्रकार हमला किया इससे इजरायल में कोहराम मच गया। दुनिया की बड़ी खुफिया एजेंसियों में से एक मोसाद को इस हमले की भनक तक नहीं लगी। हमास ने इजरायल पर जमीन, पानी और आसमान तीनों ओर से हमला बोला है। हमला यहूदियों की छुट्टी वाले दिन किया गया। इस प्रकार हमला 50 साल पहले इजिप्ट और सीरिया ने यहूदियों की छुट्टी के दिन दन योम किप्पूर पर हमला बोला था।

युद्ध की 50वीं वर्षगाठ पर किया हमला

हमास ने इजरायल पर स्थानीय समय के अनुसार 6ः30 बजे हमला किया था। हमास ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में 5 हजार से ज्यादा राॅकेट दागे। वहीं इजरायली सेना ने दावा किया कि 2500 राॅकेट दागे गए हैं। चारों ओर सायरन का शोर था। हमास के कमांडर हेड मोहम्मद ने बताया कि हमने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा की थी। सबसे पहले दुश्मनों के ठिकानों, एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया। राॅकेट हमले के बाद हमारे लड़ाकों ने गाजा के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की। हमास के लड़ाके पैराशूट, मोटरबाइक और मोटरबोट के जरिए इजरायल में दाखिल हुए। वहीं इजरायल के तटीय शहर जिकिम में मोटरबोट के जरिए दाखिल हुए।

---विज्ञापन---

22 जगह चल रही मुठभेड़

तीनों ओर से हमला होने के कारण इजरायल संभल नहीं पाया। इजरायली सेना के अनुसार फिलहाल 22 जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। दुनिया इस हमले को लेकर अचरज में नहीं है लेकिन इजरायल की सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे को भांपने में कैसे फेल हो गई? इस बात से सभी हैरान है। इजरायल की आतंरिक खुफिया सर्विस, मोसाद और सेना को सबसे मजबूत माना जाता है। मोसाद के एजेंट लेबनान, सीरिया और हमास तक बखूबी नजर रखते हैं।

बता दें कि इजरायल की खुफिया एजेंसी हमास अपने दुश्मन को ठिकाने लगाने के लिए मशहूर है। वे गाड़ी में जीपीएस लगाकर बेहद सटीकता के साथ हमला करते हैं। दुश्मन इजरायली मिसाइलों से बच नहीं पाते हैं। इसके अलावा बाॅर्डर पर तार के साथ कैमरे सेंसर और सैन्य टुकड़ियां लगाई गई हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 08, 2023 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें