नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग स्थित एक ऊंची इमारत में भीषण आग गई गई। आग से बिल्डिंग की दर्जनों इमारत जलकर राख हो गईं हैं। घटना राजधानी के चांग्शा इलाके की बताई जा रही है। राज्य मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि हताहतों की संख्या के बारे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
अभीपढ़ें– जापान में तूफान का खतरा, कई क्षेत्र खाली कराए गएअभीपढ़ें– Iran: हिजाब न पहनने की इतनी खौफनाक सजा, पुलिस की पिटाई से कोमा में गई 22 साल की अमिनी की मौत
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया, "आग लगने के बाद बिल्डिंग से धुएं का गुब्बार उठ रहा था और दर्जनों बिल्डिंग आग का गोला बन गईं थीं। बताया गया कि आग की सूचना के बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। फिलहाल, आग लगने के कारणों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आग ने एक ऊंची इमारत को जलाकर राख कर दिया। बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। सीसीटीवी की ओर से जारी एक तस्वीर में आग लगने वाली इमारत के बीच से भीषण लपटें दिखाई दे रही हैं।
अभीपढ़ें–दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें