---विज्ञापन---

शख्स ने डंबल से हमला कर महिला की हत्या की; 11 दिनों तक शव छिपाकर रखा, दफनाने से पहले पकड़ा गया

Man kills mother of three children by attacking her with dumbbell: दोषी निकोल्स महिला के शव को चुपके से दफनाने की तैयारी कर रहा था, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 7, 2023 14:43
Share :
Man kills mother of three children by attacking her with dumbbell

Man kills Mother Of Three Children By Dumbbell: एक शख्स ने डंबल से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स ने महिला के शव को 11 दिनों तक छिपाकर रखा। शख्स को कोर्ट ने महिला की हत्या के आरोप में साढ़े 17 साल की सजा सुनाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका की पहचान तीन बच्चों की मां 50 साल की एमिली सैंडर्सन, जबकि आरोपी की पहचान 40 साल के मार्क निकोल्स के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद निकोल्स महिला के शव को चुपके से दफनाने की तैयारी कर रहा था, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मार्क निकोल्स पेशे से पोस्टमास्टर था। 

---विज्ञापन---

पिता के अंतिम संस्कार से गायब हुई थी महिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका एमिली सैंडर्सन को आखिरी बार 19 मई को देखा गया था। उस दौरान एमिला अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी। इसके बाद एमिला गायब हो गई थी। बताया गया कि मार्क निकोल्स जब तीन बच्चों की मां एमिली की हत्या कर रहा था, तब वो मदद के लिए चिल्ला रही थी। इस दौरान किसी शख्स ने उसकी आवाज रिकॉर्ड कर ली थी।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में एमिली के मदद के लिए चिल्लाने वाला ऑडियो प्ले किया गया। सुनवाई के दौरान जानकारी सामने आई कि एमिली की लाश उसके लापता होने के 11 दिन बाद शेफ़ील्ड , साउथ यॉर्कशायर के एक घर में मिली थी।

---विज्ञापन---

खुदाई करते वक्त पुलिस ने निकोल्स को दबोचा

ये भी सामने आया कि पुलिस ने दोषी निकोल्स को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह शव को छिपाने के लिए बगीचे में खुदाई कर रहा था। सजा सुनाते हुए न्यायाधीश जेरेमी रिचर्डसन केसी ने कहा कि यह एक असहाय महिला पर क्रूर हिंसक हमला था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमिली के गायब होने के बाद उसके परिवार ने सोशल मीडिया पर अपील जारी की थी, जिसमें लिखा था कि हम सभी आपके बारे में चिंतित हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आप सुरक्षित घर आएं। पुलिस को  30 मई को एमिला का शव तीन बेडरूम वाले घर में मिला, जिसके बारे में पड़ोसियों का मानना ​​था कि वह खाली था और इस घर को हाल ही में बेचा गया था। 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 07, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें